Tuesday, 17 December 2013

अगले 20 साल में खुद के लडाकू विमान विकसित करने की योजना

अगले 20 साल में खुद के लडाकू विमान विकसित करने की योजना

नई दिल्ली, 17 दिसम्बर 2013 | अपडेटेड: 04:01 IST
टैग्स: भारतीय वासुसेना| लड़ाकू विमान| एके एंटनी
एके एंटनी
एके एंटनी
देश की सुरक्षा के लिए लड़ाकू विमानों की खरीद पर अरबों रुपए खर्च करने वाली भारतीय वायु सेना का चरित्र अगले दो दशक में बदल सकता है.भारतीय वायुसेना 20 साल के भीतर अपने लड़ाकू विमान विकसित करने की योजना बना रही है. रक्षा मंत्री एके एंटनी ने मंगलवार को लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी.
उन्होंने इसके साथ ही बताया कि देश में विकसित हल्के लडाकू विमान को 20 दिसंबर 2013 में प्रारंभिक प्रचालन अनुमति प्रदान करने का कार्यक्रम है. इसके साथ ही उन्होंने एक अन्य सवाल के जवाब में बताया कि भारतीय नौसेना ने सरकार से अपने विदेशी सहयोगी से दो पारंपरिक पनडुब्बियों की खरीद करने का अनुरोध किया है.
उन्होंने बताया कि नौसेना मुख्यालय के प्रस्ताव के आधार पर रक्षा अधिग्रहण परिषद ने यह निर्णय लिया है कि चार पनडुब्बियां प्रौद्योगिकी हस्तांतरण आधार पर देश के भीतर निर्मित होंगी और दो का निर्माण विदेश में सहयोगी कंपनी के यार्ड में किया जाना है.


No comments:

Post a Comment