आप को बिना शर्त समर्थन,क्योंकि मुफ़्त पानी और सस्ती बिजली के 'चमत्कारिक प्रयोग' को होते हुए देखना है:कांग्रेस
अब आप 'चमत्कार' करके दिखाए: कांग्रेस
सोमवार, 16 दिसंबर, 2013 को 19:53 IST तक के समाचार
केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने
कहा है कि कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी को इसलिए बिना शर्त समर्थन दिया है
क्योंकि वो मुफ़्त पानी और सस्ती बिजली के 'चमत्कारिक प्रयोग' को होते हुए
देखना चाहती है जैसा कि आप के नेता अरविंद केजरीवाल ने वादा किया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार अपने निर्वाचन
क्षेत्र फर्रुख़ाबाद पहुंचे खुर्शीद ने सवाल किया कि आम आदमी पार्टी सरकार
बनाने से क्यों बच रही है जबकि कांग्रेस उसे बिन शर्त समर्थन दे रही है.दिल्ली विधानसभा चुनावों में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है. भाजपा 31 सीटें लेकर पहले स्थान पर है जबकि आप पार्टी को 28 और कांग्रेस को 8 सीटें मिली.
लेकिन 13 दिसंबर को कांग्रेस ने अप्रत्याशित रूप से दिल्ली के उप राज्यपाल को पत्र सौंपा कि वो सरकार बनाने के लिए आप को बिना शर्त समर्थन देने को तैयार है.
राष्ट्रपति शासन की संभावना
इनमें दिल्ली में वीआईपी कल्चर बंद करना, जनलोकपाल बिल पारित करना, दिल्ली में स्वराज की स्थापना, दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा, महिलाओं को सुरक्षा के लिए विशेष बल बनाना और झुग्गी बस्तियों में रहने वालों को पक्के मकान देना जैसी बातें शामिल हैं.
भाजपा बहुमत न होने का हवाला देते हुए पहले सरकार बनाने से इनकार कर चुकी है. उप राज्यपाल ने सरकार के गठन के सिलसिले में केजरीवाल से भी मुलाकात की. लेकिन आप ने अभी कोई फैसला नहीं किया है.
सरकार के गठन पर जारी गतिरोध के बीच दिल्ली में राष्ट्रपति शासन की संभावना जताई जा रही है.
No comments:
Post a Comment