Shame For Indians-26/11 विल पाइक :भारत में इस मुक़दमे पर फ़ैसला आने में 20 साल से ऊपर लग जाएंगे. इसलिए ब्रिटेन में मुक़दमा की सुनवाई
26/11: ताज होटल पर ब्रिटेन में चलेगा मुक़दमा
शुक्रवार, 20 दिसंबर, 2013 को 11:27 IST तक के समाचार
2008 के मुंबई हमले के दौरान ताज
होटल में अपंग हुए ब्रिटिश नागरिक विल पाइक के मामले की सुनवाई अब ब्रिटेन
के न्यायालय में होगी. इस मामले पर ब्रिटेन में हुई सुनवाई में फ़ैसला
उनके पक्ष में आया.
लंदन में बीबीसी संवाददाता अपूर्व कृष्ण ने बताया कि विल पाइक क्लिक करें
26/11 के मुंबई हमले दौरान बचाव करते समय ताज महल पैलेसे होटल की 50 फ़ीट ऊंची खिड़की से कूद गए थे. उसके बाद से वो अपंग हो गए थे.
कहां चले मुक़दमा
"भारत में इस मुक़दमे पर फ़ैसला आने में 20 साल से ऊपर लग जाएंगे. इसलिए ब्रिटेन में मुक़दमा की सनवाई ज़्यादा उपयुक्त होगी."
स्टीवर्ट, न्यायाधीश, रॉयल कोर्ट ऑफ़ जस्टिस लंदन
विल पाइक अपंग है और ह्वील चेयर पर रहते हैं. उनका कहना है, "यह मेरे लिए संभव नहीं है कि मैं भारत जाकर मुक़दमा लड़ पाऊं."
ताज़ा फ़ैसले में लंदन के हाईकोर्ट ने माना है कि यह मुक़दमा ब्रिटेन की अदालत में ही चलना चाहिए. रॉयल कोर्ट ऑफ़ जस्टिस के न्यायाधीश स्टीवर्ट ने फ़ैसला सुनाते हुए कहा, ''भारत में इस मुक़दमे पर फ़ैसला आने में 20 साल से ऊपर लग जाएंगे. इसलिए ब्रिटेन में मुक़दमा की सनवाई ज़्यादा उपयुक्त होगी."
फ़ैसले में समय
इस मामले पर होटल का कंपनी का कहना था कि यह मामला उनके अधिकार क्षेत्र में यह मुक़दमा नहीं आता है. लेकिन विल पाइक के वकील का कहना था भारत में न्याय प्रक्रिया इतनी सुस्त है कि फ़ैसले में 20-25 साल लगेंगे. जबकि ब्रिटेन में इसका फ़ैसला दो साल में हो जाएगा.अदालत ने इस बात को माना और जज ने कहा, "क्लिक करें विल पाइक की उम्र अभी 34 साल है और पूरी ज़िंदगी बाकी है. यह मुक़दमा अगर चलता है तो 36 साल की उम्र तक फ़ैसला आ जाएगा. लेकिन अगर यही मामला भारत में चलता है तो शायद उनको 50 से 55 साल की उम्र में कोई फ़ैसला मिल पाएगा."
बीबीसी संवाददाता ने बताया कि इस मामले का पहला मोड़ अभी साफ़ हुआ है कि यह मुक़दमा ब्रिटेन में चलेगा. इसके बाद क्षतिपूर्ति की बात आएगी कि विल पाइक को कितनी क्षतिपूर्ति मिलनी चाहिए.
विल पाइक जब मुंबई के होटल में ठहरे थे, उस समय उनकी गर्लफ़्रेंड भी वहां थीं, जिनको बाद में बचाया गया था. अब वो भी शायद क्षतिपूर्ति के लिए मुक़दमा कर पाएंगी.
No comments:
Post a Comment