Friday 7 March 2014

EXCLUSIVE HACKING:PAK HACKERS HACKED INDIAN SITE:कश्मीरी छात्र प्रकरण:पाक हैकरों ने की सुभारती विश्‍वविद्यालय की वेबसाइट हैक(pakistani-hackers-hack-the-website-of-the-subharti-university)

EXCLUSIVE HACKING:PAK HACKERS HACKED INDIAN SITE:कश्मीरी छात्र प्रकरण:पाक हैकरों ने की सुभारती विश्‍वविद्यालय की वेबसाइट हैक(pakistani-hackers-hack-the-website-of-the-subharti-university)

हैकरों ने पूरी वेबसाइट हैक कर ली

हैकरों ने पूरी वेबसाइट हैक कर ली


सुभारती विश्वविद्यालय में कश्मीरी छात्रों के प्रकरण में नया मोड़ आ गया है। पाकिस्तान से हैकरों ने विश्वविद्यालय की वेबसाइट हैक करके आपत्तिजनक कमेंट पोस्ट कर दिए। कई संदेशों का लहजा धमकी भरा था।

हालांकि विवि के आईटी विशेषज्ञों ने समस्या की पहचान करके उसे दुरुस्त कर लिया। वहीं जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार शुक्रवार को मेरठ पहुंचे और विवि कैंपस का दौरा किया।

शाम को पांच बजे हुआ ये सब


सुभारती विश्वविद्यालय की वेबसाइट को पाकिस्तानी हैकरों ने शुक्रवार शाम 5 बजकर 33 मिनट पर हैक कर लिया। जानकारी मिलते ही विश्वविद्यालय की आईटी टीम हरकत में आई। उसने छह बजकर 10 मिनट पर वेबसाइट को दुरुस्त कर दिया।

विश्वविद्यालय के वीसी मंजूर अहमद का कहना है कि इस बारे में सूचना पुलिस को दे दी है। आईटी टीम वेबसाइट पर निगाह रख रही है।

सुभारती प्रबंधन के अनुसार जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार जुनैद मट्टू और रेजीडेंट कमिश्नर स्तर के अधिकारी शुक्रवार शाम सुभारती विश्वविद्यालय पहुंचे। उन्होंने यहां उच्च प्रबंधन से मुलाकात कर मामले पर चर्चा की। उन्होंने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण मानते हुए छात्रों के भविष्य को लेकर ज्यादा बात की।

मामले की चल रही जांच


सुभारती प्रबंधन ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। इस प्रकरण में छात्रों द्वारा गलती स्वीकारने के बाद ही विचार किया जाएगा।

सुभारती के वीसी मंजूर अहमद ने कहा कि ऐसा कोई भी कृत्य सहन नहीं किया जाएगा। टीम ने यहां कश्मीरी छात्रों से भी बातचीत की। छात्रों ने टीम को सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया। डीएम ने बताया कि उन्होंने छात्रों के भविष्य को लेकर विमर्श किया। उन्होंने माना कि छात्रों ने नादानी की है, लेकिन उनका भविष्य खराब नहीं होना चाहिए।
 

No comments:

Post a Comment