Tuesday, 4 March 2014

ELECTION 2014 FOR PM:नौ चरणों में होंगे आम चुनाव,मतदान 7 अप्रैल को

ELECTION 2014 FOR PM:नौ चरणों में होंगे आम चुनाव,मतदान 7 अप्रैल को

 बुधवार, 5 मार्च, 2014 को 11:25 IST तक के समाचार

भारत में चुनाव
भारत के आगामी आम चुनाव नौ चरणों में कराए जाएंगे. पहले चरण का मतदान 7 अप्रैल को होगा.
आम चुनावों की घोषणा के लिए इस वक्त दिल्ली में चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेस हो रही है. वहां मौजूद संवाददाता अनुसार 16 वीं लोकसभा के चुनावों के साथ आंध्र प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम के विधानसभा चुनाव भी होंगे.
मुख्य चुनाव आयुक्त वीएस संपत ने बताया कि सभी वोटों की गिनती 16 मई होगी.
आयोग के अनुसार इस बार के आम चुनावों में 81 करोड़ से ज़्यादा मतदाता हैं. पिछले आम चुनावों के मुक़ाबले इस बार मतदाताओं की संख्या 10 करोड़ ज़्यादा है.
उन्होंने बतााया कि भारत के पहले आम चुनावों में 17.6 करोड़ मतदाता थे.

कब कब होंगे चुनाव

7 अप्रैल दो राज्य, 6 निर्वाचन क्षेत्र
9 अप्रैल पांच राज्य , 7 निर्वाचन क्षेत्र
10 अप्रैल 14 राज्य, 92 निर्वाचन क्षेत्र
12 अप्रैल 3 राज्य, 5 निर्वाचन क्षेत्र
17 अप्रैल 13 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश, 122 निर्वाचन क्षेत्र
24 अप्रैल 12 राज्य, 117 निर्वाचन क्षेत्र
30 अप्रैल 9 राज्य, 89 निर्वाचन क्षेत्र
7 मई 7 राज्य, 64 निर्वाचन क्षेत्र
12 मई 3 राज्य, 41 निर्वाचन क्षेत्र

चुनाव आचार संहिता लागू

उन्होंने बताया कि बुधवार को चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद से ही चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है.
उन्होंने कहा कि चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष होंगे, इसके लिए कई कदम उठाए गए हैं.
भारतीय संसद के निचले सदन लोकसभा में 543 सीटे हैं और सरकार के गठन के लिए किसी दल या गठबंधन को कम से कम 272 सांसदों का समर्थन होना चाहिए.
सत्तारूढ़ कांग्रेस और मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी के अलावा कई अन्य क्षेत्रीय पार्टियां भी अपनी किस्मत आज़माएंगी.
हाल ही में समाजवादी पार्टी, जनता दल (यू), सीपीआईएम जैसे 11 प्रांतीय दलों ने एक तीसरे मोर्चे का गठन किया है.
दिसंबर 2013 में दिल्ली में बढ़िया प्रदर्शन करने वाली आम आदमी पार्टी (आप) भी लोकसभा चुनावों में कूद चुकी है और उसने 20 से ज़्यादा उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर दी है.
भारतीय जनता पार्टी पहले ही प्रधानमंत्री पद के लिए गुजरात के मुख्य मंत्री नरेंद्र मोदी के नाम की घोषणा कर चुकी है और पिछले साल से अब तक मोदी कई शहरों में चुनावी रैलियां कर चुके हैं.
कांग्रेस ने हालांकि अब तक इस पद के लिए किसी को भी नामांकित नहीं किया है लेकिन पार्टी के चुनाव प्रचार की कमान पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी के हाथ में हैं और वे भी लगातार रैलियां संबोधित कर रहे हैं.

No comments:

Post a Comment