देश में आतंकी हमलों के पीछे पाकिस्तान का हाथ, दावा हमारे पास ठोस सबूत:एटीएस चीफ
देश में आतंकी हमलों के पीछे पाकिस्तान का हाथ, एटीएस चीफ का दावा हमारे पास ठोस सबूत
8 मार्च 2014 | अपडेटेड: 20:37 IST
भारत में हुए आतंकी हमलों के पीछे सीधे तौर पर पाकिस्तान का हाथ है. यही
नहीं 26/11 की आतंकी वारदात के बाद भी पाकिस्तान में आतंकियों की
ट्रेनिंग लगातार जारी है. यह बातें किसी अटकलबाजी का हिस्सा नहीं बल्कि
मुंबई एटीएस चीफ हिमांशु रॉय का दावा है. एटीएस चीफ का कहना है कि उनके पास
इस बात के पक्के सबूत हैं कि आतंकी हमलों के पीछे पाकिस्तान का हाथ है.
दरअसल, हिमांशु रॉय का दावा उन 4 हजार ईमेल पर आधारित है जो यासिन भटकल और
पाकिस्तान में उसके आकाओं ने एकदूसरे को भेजे हैं. रॉय ने कहा, 'हमारे
पास ठोस सबूत हैं कि आतंकी हमले पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित थे. यही
नहीं, मुंबई हमलों के बाद भी पड़ोसी मुल्क में आतंकियों को ट्रेनिंग दी जा
रही है. नहीं जानता ऐसे में पाकिस्तान से किस हद तक सहयोग की अपेक्षा की
जानी चाहिए.'
हाफिज सईद के आतंक से जुडे़ हैं तार
एटीएस चीफ ने कहा कि उनके पास इस बात के भी पूरे सबूत हैं कि पाकिस्तान और हाफिज सईद के तार आतंक से जुड़े हैं. रॉय के मुताबिक, पाकिस्तान हर बार खुद को आतंक से एक कदम दूर बताता है, लेकिन अगर उसके कदमों के निशान को जोड़ा जाए तो वह आतंक के साथ उसके रिश्तों को खोल कर रख देते हैं. उन्होंने कहा कि मुंबई हमलों के बाद भी पाक से आतंकी हमलों की धमकी आती रही है, लेकिन हम उसके लिए पूरी तरह तैयार हैं.
हाफिज सईद के आतंक से जुडे़ हैं तार
एटीएस चीफ ने कहा कि उनके पास इस बात के भी पूरे सबूत हैं कि पाकिस्तान और हाफिज सईद के तार आतंक से जुड़े हैं. रॉय के मुताबिक, पाकिस्तान हर बार खुद को आतंक से एक कदम दूर बताता है, लेकिन अगर उसके कदमों के निशान को जोड़ा जाए तो वह आतंक के साथ उसके रिश्तों को खोल कर रख देते हैं. उन्होंने कहा कि मुंबई हमलों के बाद भी पाक से आतंकी हमलों की धमकी आती रही है, लेकिन हम उसके लिए पूरी तरह तैयार हैं.
No comments:
Post a Comment