सस्पेंस खत्म, चुनाव आयोग 5 मार्च को करेगा लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान:
कल होगा लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान
नई दिल्ली, 4 मार्च 2014 | अपडेटेड: 19:40 IST
पूरे देश की निगाहें इस समय लोकसभा चुनाव की तारीखों के होने वाले ऐलान
की ओर टिकी हुई हैं. अब सस्पेंस खत्म होने को ही है. चुनाव आयोग 5 मार्च
(बुधवार) को सुबह साढ़े 10 बजे चुनाव और इस पूरी कवायद से जुड़ी अहम
तारीखों का ऐलान करने जा रहा है.तारीखों का ऐलान होते ही आदर्श आचार
संहिता लागू हो जाएगी. लोकसभा चुनावों के लिए मतदान अप्रैल के दूसरे सप्ताह
(7 से 10 अप्रैल) से मई के बीच होने की संभावना है. चुनाव 6-7 चरणों में
कराए जा सकते हैं. कहा जा रहा है कि चुनाव आयोग ने ज्यादा गरमी पड़ने की
आशंका को देखते हुए कार्यक्रम को ज्यादा आगे बढ़ाए जाने से इनकार कर दिया
है. भीषण गर्मी पड़ने की स्थिति में चुनाव आयोग को देश के हर भाग में
इंतजाम करने में दिक्कत हो सकती है.
गौरतलब है कि साल 2009 में लोकसभा के चुनाव 5 चरणों में कराए गए थे. खैर, इस बार चुनाव की तारीखों को लेकर राजनीतिक दलों की टीका-टिप्पणी शुरू होने में अब कुछ ही घंटे बाकी हैं. 5 साल बाद एक बार फिर देश की जनता के सामने सुनहरा मौका है.
गौरतलब है कि साल 2009 में लोकसभा के चुनाव 5 चरणों में कराए गए थे. खैर, इस बार चुनाव की तारीखों को लेकर राजनीतिक दलों की टीका-टिप्पणी शुरू होने में अब कुछ ही घंटे बाकी हैं. 5 साल बाद एक बार फिर देश की जनता के सामने सुनहरा मौका है.
No comments:
Post a Comment