रणवीर फर्जी मुठभेड़ मामला : 17 दोषियों को कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा
Published: Mon, 09 Jun 2014 08:03 AM
और जानें : ranveer fake encounter case |
declare sentence |
18 convicted |
MBA student encounter |
uttrakhand police |
|
अदालत ने इससे पहले शुक्रवार को 17 पुलिसकर्मियों को हत्या, अपहरण व आपराधिक साजिश रचने के मामले में दोषी करार दिया था।
एक अन्य पुलिसकर्मी जसपाल सिंह गोसांई को हत्या के मामले में तो बरी कर दिया था, लेकिन उसे गलत सरकारी रिकार्ड तैयार करने के मामले में दोषी करार दिया गया। आरोपी को जेल से रिहा कर दिया गया है क्योंकि वह अपने अपराध में दी जाने वाली सजा से अधिक समय जेल में बिता चुका है। इसलिए अदालत ने उसे मुचलका भरने का आदेश दिया था।
No comments:
Post a Comment