Watch Live Exclusive video: Himanchal Disaster - 24 Indian Students Swept Into River Live Video
::::
ब्यास नदी में छात्रों के डूबने का वीडियो आया सामने
नई दिल्ली, 11 जून 2014 | अपडेटेड: 1.00 pm
हिमाचल प्रदेश के मंडी में ब्यास नदी में हुए हादसे की तस्वीरें सामने आई
हैं. हैरान कर देने वाली ये तस्वीरें 'अमर उजाला' अखबार की वेबसाइट पर
डाली गई हैं. इस सनसनीखेज वीडियो में हादसे के पहले नदी के बीचोंबीच
खड़े छात्र मौज-मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं. इसके ठीक बाद यह भी दिख रहा
है कि किस तरह अचानक नदी में पानी बढ़ने की वजह से महज 27 सेकंड के भीतर
लहरें तमाम छात्रों को अपनी चपेट मे ले लेती हैं.
Watch EXCLUSIVE VIDEO: देखिए हिमाचल का दर्दनाक हादसा
18 छात्र अब भी लापता
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में ब्यास नदी की तेज धारा में बह जाने वाले हैदाराबाद के इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों में से 18 अब भी लापता हैं. एनडीआरएफ के कर्मचारी और सेना के जवान बचाव व राहत के काम में अभी भी जुटे हुए हैं. राज्य सरकार ने मामले की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं. एनडीआरएफ ने पिछले दो दिनों में छह शव बरामद किए हैं.
10 गोताखोरों के साथ 84 लोगों की टीम बचाव कार्य में जुटी हुई है. दुर्घटना स्थल हनोगी माता मंदिर के पास थालौट से पंडोह बांध तक खोज अभियान चलाया जा रहा है. बांध दुर्घटना स्थल से करीब 15 किलोमीटर नीचे है.
ब्यास नदी की तेज धारा की चपेट में आने वाले छात्र हैदराबाद के इंजीनियरिंग कॉलेज वीएनआर विज्ञान ज्योति इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के थे, जो मनाली घूमने गए थे. 60 से अधिक छात्र और फैकल्टी सदस्य मनाली पहुंचे थे.
इनमें से कुछ छात्र जब नदी किनारे खड़े होकर फोटो ले रहे थे, तब पास की ही लारजी पनबिजली परियोजना के बांध से छोड़े गए पानी के कारण ब्यास नदी की तेज धारा में बह गए. यह पानी बिना किसी पूर्व सूचना के छोड़ा गया था, जिसकी वजह से नदी का जल स्तर अचानक बढ़ गया. दुर्घटना स्थल राज्य की राजधानी शिमला से करीब 200 किलोमीटर दूर और कुल्लू तथा मंडी जिलों की सीमा पर है.
SHIMLA: Rescue workers on Monday morning recovered five bodies from Himachal Pradesh's Mandi district, while the fate of 19 others washed away in the flooded Beas river is still not known, an official said.
With this the death toll in Saturday's accident rose to two, deputy additional district Magistrate Pankaj Rai said.
At least 24 students, including six girls, of the V.N.R. Vignana Jyothi Institute of Engineering and Technology in Hyderabad were reported missing after strong currents in the mighty Beas river washed them away.
Their chances of survival of the rest of them were bleak, officials said.
More than 60 students and faculty members were on an excursion to the picturesque tourist resort of Manali.
Some of them were getting themselves photographed on the banks of the river in Thalaut area near the Hanogi Mata temple when they were reportedly washed away as the flow in the river suddenly increased.
Watch EXCLUSIVE VIDEO: देखिए हिमाचल का दर्दनाक हादसा
18 छात्र अब भी लापता
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में ब्यास नदी की तेज धारा में बह जाने वाले हैदाराबाद के इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों में से 18 अब भी लापता हैं. एनडीआरएफ के कर्मचारी और सेना के जवान बचाव व राहत के काम में अभी भी जुटे हुए हैं. राज्य सरकार ने मामले की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं. एनडीआरएफ ने पिछले दो दिनों में छह शव बरामद किए हैं.
10 गोताखोरों के साथ 84 लोगों की टीम बचाव कार्य में जुटी हुई है. दुर्घटना स्थल हनोगी माता मंदिर के पास थालौट से पंडोह बांध तक खोज अभियान चलाया जा रहा है. बांध दुर्घटना स्थल से करीब 15 किलोमीटर नीचे है.
ब्यास नदी की तेज धारा की चपेट में आने वाले छात्र हैदराबाद के इंजीनियरिंग कॉलेज वीएनआर विज्ञान ज्योति इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के थे, जो मनाली घूमने गए थे. 60 से अधिक छात्र और फैकल्टी सदस्य मनाली पहुंचे थे.
इनमें से कुछ छात्र जब नदी किनारे खड़े होकर फोटो ले रहे थे, तब पास की ही लारजी पनबिजली परियोजना के बांध से छोड़े गए पानी के कारण ब्यास नदी की तेज धारा में बह गए. यह पानी बिना किसी पूर्व सूचना के छोड़ा गया था, जिसकी वजह से नदी का जल स्तर अचानक बढ़ गया. दुर्घटना स्थल राज्य की राजधानी शिमला से करीब 200 किलोमीटर दूर और कुल्लू तथा मंडी जिलों की सीमा पर है.
24 students from Hyderabad feared drowned in Beas river in Himachal, 5 bodies recovered
SHIMLA: Rescue workers on Monday morning recovered five bodies from Himachal Pradesh's Mandi district, while the fate of 19 others washed away in the flooded Beas river is still not known, an official said.
With this the death toll in Saturday's accident rose to two, deputy additional district Magistrate Pankaj Rai said.
At least 24 students, including six girls, of the V.N.R. Vignana Jyothi Institute of Engineering and Technology in Hyderabad were reported missing after strong currents in the mighty Beas river washed them away.
Their chances of survival of the rest of them were bleak, officials said.
More than 60 students and faculty members were on an excursion to the picturesque tourist resort of Manali.
Some of them were getting themselves photographed on the banks of the river in Thalaut area near the Hanogi Mata temple when they were reportedly washed away as the flow in the river suddenly increased.
read more Himachal News on our portal
ReplyDelete