Sunday, 8 June 2014

LIVE: कराची एयरपोर्ट पर फिर फायरिंग, 23 की मौत, तीन आतंकी अब भी अंदर :::: कराची हवाई अड्डे पर आतंकी हमले के पीछे मोदी का हाथ: हाफिज मोहम्मद सईद

LIVE: कराची एयरपोर्ट पर फिर फायरिंग, 23 की मौत, तीन आतंकी अब भी अंदर 

::::

कराची हवाई अड्डे पर आतंकी हमले के पीछे मोदी का हाथ: हाफिज मोहम्मद सईद

कराची हवाई अड्डे पर हमला: हाफिज मोहम्मद सईद ने किया ट्वीट, कहा - आतंकी हमले के पीछे मोदी की नई सिक्योरिटी टीम का हाथ. पाकिस्तान अपने असल दुश्मन को जानता है. हाफिज मोहम्मद सईद आतंकी संगठन जमात-उद-दावा का प्रमुख है. सईद मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड है. 

Read More : पाकिस्‍तान | कराची | जिन्‍ना एयरपोर्ट | सीरियल ब्‍लास्‍ट | आतंकी हमला






 

 

कराची हवाई अड्डे पर आतंकी हमले के पीछे मोदी का हाथ: हाफिज मोहम्मद सईद

कराची हवाई अड्डे पर हमला: हाफिज मोहम्मद सईद ने किया ट्वीट, कहा - आतंकी हमले के पीछे मोदी की नई सिक्योरिटी टीम का हाथ. पाकिस्तान अपने असल दुश्मन को जानता है. हाफिज मोहम्मद सईद आतंकी संगठन जमात-उद-दावा का प्रमुख है. सईद मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड है. 

कराची: पाकिस्तान में कराची शहर के जिन्ना इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर रविवार रात हथियारों से लैस आतंकवादियों ने हमला कर दिया। हमले में 5 सुरक्षाकर्मियों सहित कम से कम 6 लोग मारे गए।

रात 2 बजे तक पाकिस्तानी फौज ने आप्रेशन की कमान संभाल ली थी। टी.वी. रिपोट्र्स के अनुसार एयरपोर्ट पर 2 विमानों में आग लग चुकी थी, जबकि 5 अन्य को नुक्सान पहुंचने की सूचना है। एक आतंकी के विमान में छुपे होने की भी अपुष्ट सूचनाएं मिल रही हैं। कुछ रिपोट्र्स में दावा किया गया कि आतंकवादियों ने विमान को हाईजैक करने की नाकाम कोशिश की थी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों की वर्दी पहने करीब 5 से 8 लोग एयरपोर्ट के पुराने टर्मिनल की फोक्केर इमारत में घुस गए। इनके पास विस्फोटक और दूसरे हथियार थे। एक पुलिस सूत्र ने पी.टी.आई. को बताया, हवाई अड्डा सुरक्षा बल के 5 कर्मी मारे गए हैं। एक आतंकवादी को भी मार गिराया गया है। पाकिस्तानी अखबार ‘डॉन’ ने खबर दी है कि एयरपोर्ट के पुराने टर्मिनल पर एक हथगोला भी फैंका गया है।

पुलिस और रेंजर्स के जवानों ने हवाई अड्डे को घेर लिया है और आसपास के रास्तों को बंद कर दिया है। एयरपोर्ट पर उड़ानों का परिचालन भी निलंबित कर दिया गया है। खबर है कि हमलावरों के पास फर्जी पहचान पत्र थे और इसकी मदद से वे हवाई अड्डे के इलाके में प्रवेश कर गए। टैलीविजन की फुटेज में दिखाया गया है कि पुराने टर्मिनल से धुआं उठ रहा है।

LIVE: कराची एयरपोर्ट पर फिर फायरिंग, 23 की मौत, तीन आतंकी अब भी अंदर
इस्‍लामाबाद. पाकिस्‍तान के सबसे व्‍यस्‍त एयरपोर्ट में से एक कराची स्थित जिन्‍ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रविवार देर रात कुछ आतंकवादियों ने हमला बोल दिया। इनके और पाक सुरक्षा बलों के बीच करीब साढ़े 5 घंटे तक गोलीबारी चली, जिसमें 13 नागरिकों की मौत हो गई। दस आतंकवादी भी ढेर कर दिए गए। अधिकारियों ने सोमवार सुबह ऑपरेशन खत्‍म होने का एलान किया, लेकिन एक पाक न्‍यूज चैनल ने कहा है कि एयरपोर्ट पर एक बार फिर फायरिंग शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि तीन आतंकवादी अभी भी इमारत के अंदर हैं।
हर जगह हाई अलर्ट 
पुलिस की यूनिफॉर्म में आए ये आतंकवादी मशीनगन और रॉकेट लॉन्‍चरों से लैस थे। अधिकारियों का कहना है कि सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। पाक के सभी एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं, भारत में भी सभी हवाई अड्डों पर अलर्ट जारी कर दिया गया। 
विस्‍फोटकों से लदे थे आतंकी 
एयरपोर्ट अधिकारियों का कहना है कि सभी आतंकवादी हवाई अड्डों की सुरक्षा में तैनात एयरफोर्स सिक्‍ुयरिटी फोर्स की वेषभूषा में पहुंचे थे। उनके शरीर पर भारी मात्रा में विस्‍फोटक भी लगे हुए थे। सुरक्षा बलों ने जब इन्‍हें गोली मारी तो इनके शरीर में धमाका हो गया। एयरपोर्ट एरिया में दाखिल होने के बाद आतंकवादियों ने दो अलग हिस्‍सों में मोर्चा ले लिया था। बाद में आतंकवादियों के खात्‍मे के बाद सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में लॉन्‍चर, हथगोले, मशीनगन वगैरह बरामद किए।

तहरीक-ए- तालिबान ने ली जिम्‍मेदारी 
आतंकवादी संगठन तहरीक-ए- तालिबान ने इस हमले के लिए जिम्‍मेदारी ली है। यह हमला ऐसे वक्‍त में हुआ है, जब पाक की नवाज शरीफ सरकार स्‍थानीय तालिबानी धड़े से शांति वार्ता करने वाली है। आतंकवादी हमला इतना जबर्दस्‍त था कि रात भर धमाके और गोेलियां की आवाजें सुनाई देती रहीं। काफी दूर से ही एयरपोर्ट पर आग की लपटें उठती नजर आईं। एयरपोर्ट के वीआईपी टर्मिनल पर कंट्रोल करने की कोशिश कर रहे आतंकवादियों को पाक सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया।
PICS# पाक के कराची एयरपोर्ट पर आतंकी हमला: सभी आतंकवादी ढेर, कुल 23 लोगों की मौत
आतंकवादियों के हमले की खबर मिलते ही सेना भी मौके पर पहुंच गई। 
वीआईपी टर्मिनल पर काबू करना चाहते थे आतंकी 
सिंध प्रांत के मुख्‍यमंत्री कईम अली शाह ने बताया कि सभी आतंकवादी पूरी तरह प्रश‍िक्षित थे और उन्‍होंने बेहद योजनाबद्ध तरीके से हमला बोला। मुख्‍यमंत्री ने यह भी बताया कि आतंकवादियों की मंशा एयरपोर्ट पर खड़े विमानों को तबाह करना था, लेकिन वे ऐसा करने में नाकाम रहे। वहीं, पाक मिलिट्री का कहना है कि पूरे एयरपोर्ट के सैन‍िटेशन की प्रक्रिया जारी है ताकि सिविल एविएशन अथॉरिटी और एयरपोर्ट पुलिस को वापस से संचालन की कमान सौंपी जा सके।  



PICS# पाक के कराची एयरपोर्ट पर आतंकी हमला: सभी आतंकवादी ढेर, कुल 23 लोगों की मौत
आतंकवादियों के मारे जाने के बाद उनके पास से भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद किया गया। 
PICS# पाक के कराची एयरपोर्ट पर आतंकी हमला: सभी आतंकवादी ढेर, कुल 23 लोगों की मौत
आतंकवादियों के शव पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिए गए
PICS# पाक के कराची एयरपोर्ट पर आतंकी हमला: सभी आतंकवादी ढेर, कुल 23 लोगों की मौत
हमले की सूचना मिलते ही स्‍वास्‍थ्‍य कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए।
PICS# पाक के कराची एयरपोर्ट पर आतंकी हमला: सभी आतंकवादी ढेर, कुल 23 लोगों की मौत
घायलों को तुरंत नजदीकी अस्‍पताल पहुंचाया गया। 
PICS# पाक के कराची एयरपोर्ट पर आतंकी हमला: सभी आतंकवादी ढेर, कुल 23 लोगों की मौत
सड़कों पर सुरक्षा बल और राहत कर्मियों के वाहन दूर तक खड़े नजर आए। 
  

PICS# पाक के कराची एयरपोर्ट पर आतंकी हमला: सभी आतंकवादी ढेर, कुल 23 लोगों की मौत
हमले के दौरान धमाकों और गोलीबारी की आवाजें काफी दूर से भी सुनाई देती रहीं। 
PICS# पाक के कराची एयरपोर्ट पर आतंकी हमला: सभी आतंकवादी ढेर, कुल 23 लोगों की मौत
एयरपोर्ट एरिया से धुआं उठता नजर आया। 
PICS# पाक के कराची एयरपोर्ट पर आतंकी हमला: सभी आतंकवादी ढेर, कुल 23 लोगों की मौत
घटना होते ही भारी तादाद में सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे और पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी।
PICS# पाक के कराची एयरपोर्ट पर आतंकी हमला: सभी आतंकवादी ढेर, कुल 23 लोगों की मौत
पाक सेना ने भी एयरपोर्ट सिक्‍युरिटी फोर्स के साथ कमान संभाली । 

PICS# पाक के कराची एयरपोर्ट पर आतंकी हमला: सभी आतंकवादी ढेर, कुल 23 लोगों की मौत
आतंकवादी हमले के मद्देनजर सुरक्षा के कई घेरे तैयार किए गए थे ताकि आम नागरिकों को किसी भी हालत में नुकसान न पहुंचे। 
  

No comments:

Post a Comment