Sunday 8 June 2014

कोई नहीं जान पाएगा आपने इंटरनेट पर क्या सर्च किया :::: how do i clear my internet browser's search history


कोई नहीं जान पाएगा आपने इंटरनेट पर क्या सर्च किया 

:::: 

how do i clear my internet browser's search  history

सर्च हिस्ट्री को खंगाला जा सकता है।

सर्च हिस्ट्री को खंगाला जा सकता है।


इंटरनेट पर हम बहुत कुछ सर्च करते हैं। इनमें कई चीजें बेहद पर्सनल या फिर प्रोफेशनल कामकाज से जुड़ी हो सकती हैं, जिनका खुलासा होने से नुकसान हो सकता है।

सेहत से जुड़ी बातें, मानसिक स्थिति, रुचियां, ट्रैवल लोकेशन, आप किन चीजों की शॉपिंग करना पसंद करते हैं या फिर ऐसी कौन सी चीजें हैं, जिनसे आप डरते हैं।


सर्च हिस्ट्री बनाएं प्राइवेट


इसलिए जरूरी है कि आप अपनी ऑनलाइन सर्च हिस्ट्री को प्राइवेट रखें। हम जब भी इंटरनेट पर कुछ भी सर्च करते हैं, वो अपने आप डाटाबेस में सेव हो जाता है, जिसे आसानी से ट्रैक किया जा सकता है। इस तरह आपसे जुडे़ डाटा का इस्तेमाल दूसरे लोग किसी भी तरीके से कर सकते हैं।

गूगल, माइक्रोसॉफ्ट या फिर बिंग समेत दूसरी कंपनियां सर्च हिस्ट्री को डिलीट करने की सहूलियत देती हैं। गूगल ने पर्सनल वेब हिस्ट्री को सर्च करने, मैनेज करने या फिर डिलीट करने को आसान बना दिया है।

गूगल के लिए

गूगल के लिए


इसके लिए google.com/history में जाकर आपको अपने गूगल अकाउंट में लॉग-इन करना होगा। यहां पर आपको सर्च हिस्ट्री की पूरी जानकारी मिल जाएगी, जिसे आसानी से कैटेगरी के मुताबिक ब्राउज किया जा सकता है।

अगर आप इस हिस्ट्री को हटाना चाहते हैं, तो पेज के दाईं ओर ऊपर बने गियर आईकन को क्लिक करें और सेटिंग्स को चुनें। यहां आप सर्च हिस्ट्री को टर्न ऑफ कर सकते हैं। ऐसा करने के बाद गूगल अपकी सर्च हिस्ट्री को सेव करना बंद कर देगा।

यही नहीं, गूगल डाटाबेस पर आप ऑनलाइन सर्च हिस्ट्री से कुछ खास आइटम्स को डिलीट भी कर सकते हैं।

बिंग और याहू के लिए


बिंग और याहू के लिए 
इसी तरह माइक्रोसॉफ्ट बिंग पर भी वेब हिस्ट्री को टर्न ऑफ यानी बंद कर सकते हैं, या फिर इसे डिलीट कर सकते हैं।
माइक्रोसॉफ्ट बिंग पर वेब सर्च हिस्ट्री पर कंट्रोल रखने के लिए bing.com/profile/history पर जाना होगा। जबकि याहू में सिर्फ भविष्य की सर्च हिस्ट्री को टर्न ऑफ किया जा सकता है।

याहू पर सर्च हिस्ट्री को टर्न ऑफ करने के लिए search.yahoo.com/preferences/ पर जाना होगा। याहू में पुरानी सर्च हिस्ट्री को डिलीट करने की सहूलियत नहीं मिलती, लेकिन फ्यूचर सर्च हिस्ट्री को टर्न ऑफ करके भविष्य के खतरों से बचे रह सकते हैं।

इंटरनेट पर सर्च हिस्ट्री आपके बारे में पूरा चिट्ठा खोलकर रख सकती है। इसलिए अपनी ऑनलाइन सर्च हिस्ट्री पर कंट्रोल रखना जरूरी है।

No comments:

Post a Comment