नीदरलैंड्स ने वर्ल्ड चैंपियन स्पेन को रौंदाकर 5-1 से मैच अपने नाम किया:::: netherlands beat spain 5- 1
नई दिल्ली, 14 जून 2014 | अपडेटेड: 07:48 IST
Keyword : FIFA 2014, spain, Netherlands
ब्राजील में चल रहे फीफा वर्ल्ड कप 2014 में शुक्रवार को पिछले विश्व
चैंपियन स्पेन को नीदरलैंड्स ने करारी मात दी. नीदरलैंड्स ने जबरदस्त
खेलते हुए 5-1 से मैच अपने नाम किया.
साल्वाडोर का स्टेडियम मैच देखने के लिए दर्शकों से खचाखच भरा था. स्पेन और
नीदरलैंड्स के लिए यह ग्रुप-बी का पहला मैच था. इनके अलावा इस ग्रुप में
चिली और ऑस्ट्रेलिया हैं. मैच में पहला गोल स्पेन ने किया, लेकिन बाद ने
नीदरलैंड्स ने पांच गोल दाग कर मैच अपने नाम कर लिया.
मैच के 27वें मिनट में स्पेन के शैबी अलोंसो ने पेनल्टी किक को गोल में बदलकर स्पेन को 1-0 की महत्वपूर्ण बढ़त दिलाई, लेकिन इसके बाद नीदरलैंड्स ने भी जवाबी हमले शुरू कर दिए. 53वें मिनट में नीदरलैंड्स के रॉबन ने पेनल्टी एरिया में मिले पास पर जानदार शॉट लगाया और अपनी टीम के लिए गोल कर स्कोर 2-1 कर दिया. इसके बाद से नीदरलैंड्स के उत्साहित खिलाड़ियों ने जोरदार प्रदर्शन दिखाया और तीन गोल दागकर मैच को अपने नाम किया.
मैच के 27वें मिनट में स्पेन के शैबी अलोंसो ने पेनल्टी किक को गोल में बदलकर स्पेन को 1-0 की महत्वपूर्ण बढ़त दिलाई, लेकिन इसके बाद नीदरलैंड्स ने भी जवाबी हमले शुरू कर दिए. 53वें मिनट में नीदरलैंड्स के रॉबन ने पेनल्टी एरिया में मिले पास पर जानदार शॉट लगाया और अपनी टीम के लिए गोल कर स्कोर 2-1 कर दिया. इसके बाद से नीदरलैंड्स के उत्साहित खिलाड़ियों ने जोरदार प्रदर्शन दिखाया और तीन गोल दागकर मैच को अपने नाम किया.
No comments:
Post a Comment