Thursday 12 June 2014

FIFA 2014 विश्व कप फ़ुटबॉल: वो आठ खिलाड़ी जिन पर रहेगी सबकी नज़र

FIFA 2014 विश्व कप फ़ुटबॉल: वो आठ खिलाड़ी जिन पर रहेगी सबकी नज़र

 गुरुवार, 12 जून, 2014 को 21:03 IST तक के समाचार

दक्षिण कोरिया
दुनिया के सबसे लोकप्रिय खेल फ़ुटबॉल का रोमांच 13 जुलाई को तब अपने पूरे शबाब पर होगा जब विश्व कप का फ़ाइनल मुक़ाबला खेला जाएगा.
लेकिन फ़ाइनल मुक़ाबले से पहले हर मैच में कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों पर रहेगी खेल प्रेमियों की नज़र, कौन हैं वो खिलाड़ी और किस टीम से खेलते हैं, आइए जानते हैं.

लियोनेल मेसी, अर्जेंटीना

लियोनेल मेसी
अर्जेंटीना के स्ट्राइकर 26 साल के लियोनेल मेसी की उपलब्धियां उनके नाम के आगे-आगे चलती हैं.
चोटों से उबरे मेसी आचोलनाओं के घेरे में रहे हैं और मीडिया से भी उनकी कहा-सुनी होती रही है.
लेकिन ब्राज़ील में मेसी का सिक्का चला उनके नाम के साथ जुड़े तमाम विवाद हवा हो जाएंगे.

ओज़िल, जर्मनी

ओज़िल
मिड-फील्डर ओज़िल जर्मनी की टीम की जान होंगे.
इंग्लैंड में आर्सेनल के साथ पहले सेशन में भले ही उन्हें जूझना पड़ा था, लेकिन फिर भी उनके खेलने का अंदाज़ बाकी खिलाड़ियों से निराला है.
यही वजह है कि रियाल मैड्रिड में साथ समय बिताने वाले जोस मौरिन्हों को उनके बारे में कहना पड़ा था- ''ओज़िल अद्वितीय है. वो दुनिया के दस बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं.''

नेमार

नेमार
ब्राज़ील की फ़ुटबाल टीम का नेमार के नाम के बिना ज़िक्र हो ही नहीं सकता.
ब्राज़ील के 20 करोड़ लोगों को नेमार से बहुत उम्मीदें हैं.
यही वजह है कि रोनाल्डो कहते हैं, ''मेसी बेहतर खिलाड़ी हैं लेकिन नेमार में महान प्रतिभा है और वह नंबर वन खिलाड़ी होंगे.''

पिर्लो, इटली

एंड्रिया परलो
इटली के मिड-फील्डर पिर्लो की हाल ही में आत्मकथा प्रकाशित हुई है.
इसमें उन्होंने लिखा है- ''ब्राज़ील में विश्वकप के बाद मैं अंतरराष्ट्रीय फ़ुटबॉल से संन्यास ले लूंगा''
ज़ाहिर हैं पिर्लो इस टूर्नामेंट में कोई अपनी ओर से कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे.

लुईस सुआरेज़

लुइस सुआरेज़
तमाम टीमों में जितने भी स्ट्राइकर हैं, उनमें उरुग्वे के सुआरेज़ संभवत: ऐसे खिलाड़ी हैं जो सबसे उम्दा फॉर्म में चल रहे हैं.
पलक झपकते गोल दाग़ने में माहिर सुआरेज़ के बारे में यह कहना ग़लत नहीं होगा.
सुआरेज़ की ख़ासियत क्या है, नॉर्वे के गोलकीपर जॉन रूडी कुछ महीने पहले ईएसपीएन से कह चुके हैं, ''उनकी रफ़्तार उन्हें ख़ास बनाती है.''

आर्येन रॉबिन

अर्जीन रॉबिन
नीदरलैंड्स के विंगर 30 वर्षीय रॉबिन एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो गोल दाग़ने के मौके पैदा करना जानते हैं.
यह भी सच है कि वो जब मैदान में होते हैं तो उनका नाम मैदान में किसी ब्रांड की तरह दौड़ता है.

क्रिस्टियानो रोनाल्डो

क्रिस्टियानो रोनाल्डो
पुर्तगाल की टीम में स्ट्राइकर और विंगर की भूमिका अदा करने वाले रोनाल्डो इस समय धरती पर सबसे मशहूर फ़ुटबॉल खिलाड़ी हैं.
फ्रांस फ़ुटबॉल की मानें तो रोनाल्डो ने बीते साल वेतन और विज्ञापनों से मोटी कमाई की है.
रोनाल्डो, रूसी सुपरमॉडल इरिना श्याक के साथ डेटिंग की वजह से भी सुर्खियों में रहे हैं.

आंद्रेस इनिएस्टा

एंडर्स इनिस्ता
चार साल पहले फ़ुटबॉल विश्वकप का ख़िताब स्पेन ने जीता था.
स्पेन को जीत दिलाने वाला गोल किसी और ने नहीं बल्कि मिड-फील्डर इनिएस्टा ने ही दाग़ा था.

No comments:

Post a Comment