Sunday, 8 June 2014

बंगाल में लीची सिंड्रोम से 7 बच्चों की मौत! :::: लीची सिंड्रोम वायरस लिची फल में पाया जाता है और यह मस्तिष्क में सूजना पैदा करता है। जिसके प्रभाव से अचानक मौत हो जाती है।

बंगाल में लीची सिंड्रोम से 7 बच्चों की मौत! :::: लीची सिंड्रोम वायरस लिची फल में पाया जाता है और यह मस्तिष्क में सूजना पैदा करता है। जिसके प्रभाव से अचानक मौत हो जाती है।

 

बंगाल में लीची सिंड्रोम से 7 बच्चों की मौत!

 Jun 07, 2014 at 12:29pm

कोलकाता| पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में पिछले पांच दिनों के अंदर लिची सिंड्रोम के संक्रमण से सात बच्चों की मौत हो गई। लीची सिंड्रोम एक वायरल संक्रमण है, जिसके प्रभाव से अचानक मौत हो जाती है। यह जानकारी शनिवार को एक अधिकारी ने दी। मालदा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में दम तोड़ने वाले इन बच्चों की उम्र दो से चार साल के बीच है।
कॉलेज के उप प्रधानाचार्य व संचालन अधिकारी एम.ए.रशीद ने बताया की तीन जून से सात जून सुबह आठ बजे तक सात बच्चों की मौत हो गई है। 2012 में उत्पन्न हुआ और यह असाधारण संक्रमण कहा जा सकता है। राशिद ने बताया कि यह वायरस लिची फल में पाया जाता है और यह मस्तिष्क में सूजना पैदा करता है। इसका उद्भव चीन में बताया जाता है। भारत के उत्तरी इलाके में यह संक्रमण गर्मियों में फैलता है।
उन्होंने कहा की मातापिता ने बच्चों को बुखार से तपते और उन्हें उल्टी करते देखा जो तेज हो गई और उनके शरीर में ऐंठन होने लगी, जिससे पांच-छह घंटे के अंदर उनकी मौत हो गई। राशिद ने कहा की लक्ष्ण अचानक नजर आते हैं। कोलकाता के स्कूल ऑफ ट्रोपिकल मेडिसिन के विशेषज्ञों की एक टीम और इंडियन काउंसिल आफ मेडिकल रिसर्च की एक टीम इलाके का शनिवार को दौरा करेगी।

No comments:

Post a Comment