पॉवेल पर 18 महीने का प्रतिबंध
::::
100 मीटर रेस के पूर्व विश्व रिकॉर्डधारी जमैका के असाफ़ा पॉवेल को ड्रग टेस्ट में नाकाम
शुक्रवार, 11 अप्रैल, 2014 को 08:40 IST तक के समाचार
100 मीटर रेस के पूर्व विश्व
रिकॉर्डधारी जमैका के असाफ़ा पॉवेल को ड्रग टेस्ट में नाकाम रहने के कारण
18 महीने के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है.
31 साल के पॉवेल के पिछले साल राष्ट्रीय
चैंपियनशिप के दौरान लिए गए नमूने में प्रदर्शन बढ़ाने वाली प्रतिबंधित दवा
ऑक्सिलोफ्राइन पाया गया है.जमैकाई एथलीट ने इस क्लिक करें प्रतिबंध को अनुचित बताते हुए कहा कि उन्होंने जो वैध सप्लीमेंट एपिफ़ेनी डी1 लिया था वह दूषित था. वह इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ अंतरराष्ट्रीय खेल पंचाट में अपील करने की योजना बना रहे हैं.
ट्रेनिंग पार्टनर
असाफ़ा पॉवेल
उम्र: 31 साल
नागरिकता: जमैकाई
व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन: 100 मीटर: 9.72 सेकेंड, 200 मीटर: 19.90 सेकेंड
पदक: ओलंपिक्स: 4X100 मीटर रिले में स्वर्ण (2008)
विश्व चैंपियनशिप: 100 मीटर में कांस्य (2004, 2008) 4X100 मीटर रिले में स्वर्ण (2009), रजत (2007)
नागरिकता: जमैकाई
व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन: 100 मीटर: 9.72 सेकेंड, 200 मीटर: 19.90 सेकेंड
पदक: ओलंपिक्स: 4X100 मीटर रिले में स्वर्ण (2008)
विश्व चैंपियनशिप: 100 मीटर में कांस्य (2004, 2008) 4X100 मीटर रिले में स्वर्ण (2009), रजत (2007)
इसी तरह ओलंपिक चक्का फेंक एथलीट एलीसन रैंडाल को भी प्रतिबंधित डाईयूरेटिक का सेवन करने के कारण दो साल के लिए प्रतिबंधित किया गया है.
पॉवेल और सिंपसन के नमूने 21 जून 2013 के लिए गए थे और प्रतिबंध के कारण वे इस साल जुलाई में ग्लास्गो में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.
तीन सदस्तीय डोपिंग रोधी समिति ने कहा कि पॉवेल बेहद लापरवाह थे. क्लिक करें उसेन बोल्ट के उभरने से पहले पॉवेल जमैका में फर्राटा दौड़ में सबसे बड़ा नाम थे. लेकिन प्रतिबंध के कारण पिछले साल विश्व चैंपियनशिप में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे.
No comments:
Post a Comment