Thursday 10 April 2014

भारत की आर्थिक वृद्धि दर (GDP) 5.7 फीसदी रहेगी: विश्वबैंक :::: डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया पिछले साल अगस्त 68.85 तक चला गया था, लेकिन बाद में इसमें सुधार हुआ यह अभी 60 के आसपास

भारत की आर्थिक वृद्धि दर(GDP) 5.7 फीसदी रहेगी: विश्वबैंक 
::::
डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया पिछले साल अगस्त 68.85 तक चला गया था, लेकिन बाद में इसमें सुधार हुआ यह अभी 60 के आसपास
वाशिंगटन, एजेंसी
:10-04-2014
 Image Loading
विश्वबैंक ने ज्यादा प्रतिस्पर्धी विनिमय दर और कई बड़े निवेश के साथ वर्ष 2014 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 5.7 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है। विश्व बैंक ने साउथ एशिया इकोनामिक फोकस के ताजा संस्करण में कहा है, क्षेत्र में सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश भारत में 2014 में वृद्धि दर 5.7 प्रतिशत रह सकती है जिसके पिछले वर्ष 2013 में 4.8 प्रतिशत रहने का अनुमान है। इसका कारण ज्यादा प्रतिस्पर्धी विनिमय दर तथा कई बड़ी निवेश परियोजनाओं पर काम होना है।

उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने मंगलवार को अनुमान जताया था कि भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर दर 2014 में 5.4 प्रतिशत रहेगी जबकि 2013 में इसके 4.4 प्रतिशत रहने का अनुमान है। इस अनुमान से भारतीय शेयर बाजार में तेजी आई और बंबई शेयर बाजार का सूचकांक 360 अंक की तेजी के साथ 22,702.34 अंक पर बंद हुआ।

डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया पिछले साल अगस्त 68.85 तक चला गया था, लेकिन बाद में इसमें सुधार हुआ यह अभी 60 के आसपास है। विश्वबैंक की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में समस्या बैंकों का कंपनी कर्ज बढ़ना है। इससे आशंका है कि इसका असर सरकार के वित्त पर पड़ेगा। ऐसे में बैंकों पर वित्तीय दबाव को कम करने की जरूरत है।

No comments:

Post a Comment