Friday 11 April 2014

ISSF World Cup: मानवजीत का धमाका, ओलिंपिक चैंपियन Michael Diamond को हराकर जीता स्वर्ण

ISSF World Cup: मानवजीत का धमाका, ओलिंपिक चैंपियन Michael Diamond को हराकर जीता स्वर्ण

Sat, 12 Apr 2014 11:35 AM (IST)
Manavjit Singh Sandhu | ISSF World Cup | Michael Diamond | gold medal | |

नई दिल्ली, एजेंसी। भारत के मानवजीत सिंह संधू ने धमाकेदार प्रदर्शन कर दो बार के ओलिंपिक चैंपियन माइकल डायमंड को हराकर अमेरिका के टक्सन में आयोजित आईएसएसएफ शॉटगन वर्ल्ड कप में पुरुषों के ट्रैप वर्ग का स्वर्ण पदक जीता।
राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड से सम्मानित 37 वर्षीय मानवजीत ने क्वालीफाइंग तथा फाइनल में क्रमश: 121 और 13 के स्कोर के साथ पहला स्थान हासिल किया। दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी और विश्व चैंपियन मानवजीत की यह उपलब्धि इस मायने में मह्त्वपूर्ण है कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के डायमंड को पराजित किया। डायमंड ने क्वालीफाइंग और फाइनल में क्रमश: 119 और 9 के स्कोर के साथ रजत पदक प्राप्त किया। इस भारतीय निशानेबाज ने चारा वर्ष विश्व कप में पदक जीता था।
रूस के एलेक्सी एलिपोव ने 121 और 12 के स्कोर के साथ कांस्य पदक हासिल किया।
जीत के बाद मानवजीत ने कहा- दुनिया के सर्वश्रेष्ठ निशानेबाज इस इवेंट में हिस्सा ले रहे थे। माइकल डायमंड को हराना निश्चित रूप से महत्वपूर्ण है, लेकिन निशानेबाजी मेंहर निशानेबाज का मुकाबला अपने आप से होता है। मैंने इस विश्व कप के लिए काफी मेहनत की थी।

No comments:

Post a Comment