Saturday, 12 April 2014

27 अप्रैल 2014 से जस्टिस आरएम लोढ़ा भारत के अगले चीफ जस्टिफ ऑ‍फ इंडिया :::: justice rm lodha to the next cheif justice of india

27 अप्रैल 2014 से जस्टिस आरएम लोढ़ा भारत के अगले चीफ जस्टिफ ऑ‍फ इंडिया ::::  justice rm lodha to the next cheif justice of india
नई दिल्‍ली, 12 अप्रैल 2014
 
Keyword : Justice RM Lodha, India, CJI, P Sathasivam
 
 
 
 
जस्टिस आरएम लोढ़ा

जस्टिस राजेंद्र मल लोढ़ा को भारत का अगला चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है. वह अपना पद 27 अप्रैल को ग्रहण करेंगे.
कानून मंत्रालय की तरफ बताया गया है, 'भारत के संविधान के अनुच्छेद 124 की धारा (2) के तहत राष्ट्रपति, चीफ जस्टिस को सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त करते हैं, जो 27 अप्रैल 2014 से भारत के चीफ जस्टिस होंगे.'
वर्तमान चीफ जस्टिस पी. सदाशिवम के बाद जस्टिस लोढ़ा (64) सुप्रीम कोर्ट के सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश हैं, लेकिन उनका कार्यकाल पांच महीने का होगा, क्योंकि वह इस वर्ष 27 सितंबर को रिटायर होने वाले हैं. वह अगले पांच महीने प्रधान न्‍यायधीश होंगे.
जस्टिस लोढ़ा जोधपुर के रहने वाले हैं. उन्‍होंने फरवरी 1973 में बार काउंसिल और राजस्थान में पंजीकरण कराया था. उन्होंने राजस्थान हाईकोर्ट में वकालत की. वह संविधान, सिविल, कंपनी, आपराधिक, कर एवं श्रम कानूनों से संबंधित मामले देखते थे.
उन्हें जनवरी 1994 में राजस्थान हाईकोर्ट का स्थायी न्यायाधीश बनाया गया. उनका तबादला बंबई हाईकोर्ट किया गया, जहां उन्होंने फरवरी 1994 में पदभार ग्रहण किया. वह 13 मई 2008 को पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बने और 17 दिसंबर 2008 को पदोन्नत होकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे.

No comments:

Post a Comment