आश्वासन के बाद 'यूपीएससी आंदोलन 15 दिन के लिए ' स्थगित
गुरुवार, 17 जुलाई, 2014 को 03:06 IST
प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य
मंत्री डॉक्टर जितेंद्र के बयान के बाद संघ लोक सेवा आयोग या यूपीएससी की
सिविल सेवा परीक्षा में सी-सैट परीक्षा के विरोध में आमरण अनशन कर रहे
छात्रों ने अनशन ख़त्म कर दिया है.
जितेंद्र सिंह ने बुधवार को संसद में कहा कि सरकार
को इस मुद्दे की पूरी जानकारी है और वह इस मसले पर सहानुभूतिपूर्ण रुख
अपना रही है.हिंदी से भेदभाव?
उनके इस बयान के बाद आंदोलकारी छात्रों ने आंदोलन 15 दिन के लिए स्थगित कर दिया है. इस आंदोलन के फ़ेसबुक पेज़ के मुताबिक़ अनशन पर बैठे दोनों छात्रों को अस्पताल ले जाया गया है.आंदोलनकारी छात्रों का मानना है कि क्लिक करें सी-सैट परीक्षा इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए ज़्यादा अनुकूल है.
जितेंद्र सिंह ने संसद को बताया कि छात्रों की शिकायतों की जांच-पड़ताल और उनकी शिकायतों पर सुझाव देने के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की गई है.
उन्होंने बताया कि समिति के सदस्यों को अपने काम में तेजी लाने और अपनी रिपोर्ट जल्द से जल्द देने को कहा गया है.
डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार भाषा के आधार पर किसी के भी साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं होने देगी.
No comments:
Post a Comment