Thursday 17 July 2014

Recession: बीबीसी से ख़त्म होंगी 415 नौकरियां: BBC से जाएंगी 415 नौकरियां , BBC ने 415 नौकरियां ख़त्म करने की घोषणा की है.

Recession:

बीबीसी से ख़त्म होंगी 415 नौकरियां:  BBC से जाएंगी 415 नौकरियां , BBC ने 415 नौकरियां ख़त्म करने की घोषणा की है.


 गुरुवार, 17 जुलाई, 2014 को 10:47 PM


बीबीसी

बीबीसी न्यूज़ से 415 नौकरियां ख़त्म की जाएंगी, ये फ़ैसला ख़र्च कम करने के लिए किया गया है. बीबीसी न्यूज़ के डायरेक्टर जेम्स हार्डिंग ने इस बारे में घोषणा की.
ये क़दम 800 मिलियन पाउंड बचाने की बीबीसी के योजना के तहत उठाया गया है. बीबीसी का ख़र्च टीवी लाइसेंस फ़ीस से आता है, लाइसेंस फ़ीस में बढ़ोतरी पर 2010 में रोक लगा दी गई थी.
अनुमान है कि ताज़ा छंटनी से 2017 तक 48 मिलियन पाउंड की बचत होगी.
बीबीसी न्यूज़ में अभी करीब 8,400 लोग काम करते हैं, इनमें 5,000 पत्रकार हैं जो ब्रिटेन और दूसरे देशों में फैले हुए हैं.

195 नए पद

जेम्स हार्डिंग ने बीबीसी के न्यूज़ डिविज़न के ढांचे को बदलने की घोषणा की. साथ ही नई तकनीक की मदद से डिजिटल युग में ख़बरें पेश करने की योजनाएं भी रखीं.
डिजिटल पत्रकारिता की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए 195 नए पद बनाए जाएंगे यानी कुल 220 नौकरियां ही कम होंगी.
हार्डिंग ने कहा कि बीबीसी न्यूज़ के सालाना ख़र्च का 70% हिस्सा कर्मचारियों के वेतन पर ख़र्च होता है और इसका मतलब ये है कि इस क्षेत्र पर निश्चित रूप से असर पड़ेगा.
उन्होंने कहा, "ये अनिश्चितता और बदलाव से भरा चुनौतीपूर्ण समय होगा. चुनौती ये है कि कम रकम के बावजूद बीबीसी न्यूज़ को बेहतर कैसे बनाया जाए."

_______________________________________________________________________


 Did this Post help you? Share your experience below.
Use the share button to let your friends know about this update.





WANT TO DONATE FOR SITE?

 

DONATE! GO TO LINK: http://kosullaindialtd.blogspot.in/p/donate.html 



No comments:

Post a Comment