नई दिल्ली: मुंबई हमले के आरोपी और जमात उद दावा के प्रमुख हाफिज सईद और भारतीय पत्रकार वेद प्रताप वैदिक की मुलाकात के बाद भारतीय सियासत काफी गर्मा गई है। इस विवाद पर हाफिज ने ट्विटर पर लिखा है कि तथाकथित धर्मनिरपेक्षता की दुहाई देने वाला भारत अपने एक पत्रकार के साथ हुई मेरी अनौपचारिक मुलाक़ात पर हायतौबा कर रहा है, यह भारतीयों की संकीर्ण मानसिकता का उदाहरण है।

इस मुलाकात पर भारतीय संसद के अंदर भी कांग्रेस और भाजपा के नेताओं के बीच बहस देखने को मिली, इसे हाफिज ने शर्मनाक बताते हुए ट्वीट किया कि यह विवाद बताता है कि भारतीय सांसद किस तरह अतिवाद के शिकार हैं और उनकी सोच कितनी संकीर्ण है।

हाफिज ने ये भी कहा है कि वे उनसे मुलाकात की इच्छा रखने वाले हर किसी से खुले दिल से मिलते हैं। चाहे वो कहीं का हो, उसकी मान्यता और धर्म कुछ भी हो। गौरतलब है कि वैदिक की सईद से मुलाकात पर सोमवार को संसद भवन में कांग्रेस ने काफी हंगामा हुआ जिसके बाद वैदिक ने भी कहा कि वे एक पत्रकार हैं और स्वतंत्र हैं।