Tuesday, 15 July 2014

बाबरी मस्जिद केस: BJP सांसद साक्षी महाराज, ब्रजभूषण शरण सिंह के खिलाफ वारंट

बाबरी मस्जिद केस: BJP सांसद साक्षी महाराज, ब्रजभूषण शरण सिंह के खिलाफ वारंट

लखनऊ: सीबीआई की एक स्पेशल कोर्ट ने बाबरी मस्जिद गिराए जाने के मामले में छह लोगों के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किए हैं। इनमें दो बीजेपी सांसद भी हैं। उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज और कैसरगंज के सांसद बृज भूषण सिंह समेत छह लोगों के खिलाफ वॉरंट जारी किया गया है। ये आरोपी लगातार अदालत की कार्रवाई में गैरहाजिर रहे हैं।
दो सांसदों के अलावा अमरनाथ गोयल, जयबहादुर गोयल, रामचंद्र खत्री और पवन पांडेय के खिलाफ भी गैरजमानती वॉरंट जारी हुए हैं। पवन पांडेय पहले शिव सेना में थे लेकिन इस बार उन्होंने बीएसपी के टिकट पर बीजेपी के वरुण गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ा था। सीबीआई ने कोर्ट से अपील की है कि 19 जुलाई की अगली सुनवाई पर सभी आरोपियों की हाजिरी सुनिश्चित की जाए। बाबरी मस्जिद को गिराए जाने के मामले में लखनऊ में स्पेशल कोर्ट 22 आरोपियों के खिलाफ सुनवाई कर रही है। अन्य 13 आरोपियों के खिलाफ सुनवाई राय बरेली में एक स्पेशल कोर्ट में हो रही है।

No comments:

Post a Comment