Thursday, 17 July 2014

HACKERS NEWS:गूगल को अपने अहम प्रोजेक्ट 'ज़ीरो वर्नेबिलिटी' के लिए मिला कुख्यात हैकर जॉर्ज हॉत्ज़ का साथ

HACKERS NEWS: 

गूगल को अपने अहम प्रोजेक्ट 'ज़ीरो वर्नेबिलिटी' के लिए मिला कुख्यात हैकर जॉर्ज हॉत्ज़ का साथ

 गुरुवार, 17 जुलाई, 2014 को 10:47PM
मशहूर ऑनलाइन सर्च इंजन गूगल ने अपने अहम प्रोजेक्ट के लिए एक कुख्यात हैकर जॉर्ज हॉत्ज़ को नियुक्त किया है.
जॉर्ज हॉत्ज़ की नियुक्ति प्रोजेक्ट ज़ीरो के लिए की गई है.
दरअसल, गूगल ने क्रिटिकल बग्स यानी तकनीकी गड़बड़ियों और अतिसंवेदनशील वायरस पर नज़र रखने के लिए एक टीम गठित की है और दुनिया के कुख्यात हैकर को भी इस टीम में शामिल किया है.
24 वर्षीय हॉत्ज़ गूगल के प्रोजेक्ट ज़ीरो का हिस्सा होंगे, ये प्रोजेक्ट सिर्फ़ गूगल ही नहीं, किसी भी सॉफ़्टवेयर की गड़बड़ियों की पहचान करेगा.
गूगल गड़बड़ी के लिए ज़िम्मेदार वायरस का एक डेटाबेस प्रकाशित करेगी.

ज़ीरो वर्नेबिलिटी


गूगल ने तकनीकी गड़बड़ी रोकने के लिए एक उच्च प्रशिक्षित टीम बनाई है
साथ ही कंपनी यह भी बताएगी की तकनीकी गड़बड़ी को दूर करने में कितना समय लगेगा और गड़बड़ी कैसे दूर होगी.
प्रोजेक्ट के प्रमुख क्रिस इवांस ने बताया, "एक बार तकनीकी गड़बड़ी की रिपोर्ट सार्वजनिक होने पर आप प्रदर्शन सुधारने के लिए गड़बड़ी ठीक कर सकते हैं."
'उच्च प्रशिक्षित' दल का काम किसी तरह की तकनीकी गड़बड़ी को रोकना होगा और इसे 'ज़ीरो वर्नेबिलिटी' नाम दिया गया है.

_______________________________________________________________________


 Did this Post help you? Share your experience below.
Use the share button to let your friends know about this update.





WANT TO DONATE FOR SITE?

 

DONATE! GO TO LINK: http://kosullaindialtd.blogspot.in/p/donate.html 

No comments:

Post a Comment