Friday, 18 July 2014

कांवड़ यात्रा: दिल्ली-हरिद्वार राजमार्ग यातायात के लिए बंद | kawad yatra delhi haridwar highway closed for traffic

कांवड़ यात्रा: 

दिल्ली-हरिद्वार राजमार्ग यातायात के लिए बंद | kawad yatra delhi haridwar highway closed for traffic

मुजफ्फरनगर, 18 जुलाई 2014 | अपडेटेड: 19:45 IST
टैग्स: कांवड़ यात्रा| दिल्ली-हरिद्वार हाईवे| भगवान शिव| गंगा| गंगाजल , Kawad yatra, Delhi-Haridwar highway, Lord Shiva, Ganga, holi water

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
कांवड़ यात्रियों के सुगम और शांतिपूर्ण आवागमन को सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर 25 जुलाई तक के लिए यातायात का मार्ग बदल दिया गया है. ऐसा किसी अवांछित घटना को घटित होने से बचाने के लिए किया गया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एच. एन. सिंह ने कहा कि दिल्ली से देहरादून, ऋषिकेश, रूड़की और हरिद्वार जाने वाले यातायात को वैकल्पिक मार्गों पर स्थानांतरित कर दिया गया है. तेरह जुलाई से शुरू हुई कांवड़ यात्रा 25 जुलाई तक चलेगी. 

इस यात्रा में तीर्थ यात्री गंगाजल लेकर जाते हैं और उससे भगवान शिव का अभिषेक करते हैं. जिलाधीश कौशल राज शर्मा ने कहा कि सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं.
पुलिस के मोबाइल वैन और सादी वर्दी में पुलिसकर्मियों को कांवड़ यात्रियों के मार्ग पर तैनात किया गया है. उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा को देखते हुए आज से लेकर 25 जुलाई तक सभी इंटरमीडिएट तक के स्कूल भी बंद रहेंगे. 

कांवड़ यात्री भगवान शिव के भक्त हैं जो गंगा में डुबकी लगाने के लिए हरिद्वार में एकत्रित होते हैं और वहां से गंगाजल लेकर भगवान शिव को अर्पण करने के लिए यात्रा करते हैं.



_________________________________________________________________________ 



Did this Post help you? Share your experience below.
Use the share button to let your friends know about this update.






WANT TO DONATE FOR SITE?

 

DONATE! GO TO LINK: http://kosullaindialtd.blogspot.in/p/donate.html 

No comments:

Post a Comment