Monday, 14 July 2014

अब तक के फ़ुटबॉल विश्व चैम्पियनों पर एक नज़र

अब तक के फ़ुटबॉल विश्व चैम्पियनों पर एक नज़र

 सोमवार, 14 जुलाई, 2014 को 08:35 IST
2002 की ब्राज़ील की चैम्पियन टीम
2014 के विश्व कप फ़ुटबॉल का ख़िताब जर्मनी ने जीत लिया है. जर्मनी का ये चौथा ख़िताब है. वैसे एकीकृत जर्मनी की बात करें, तो उसने पहली बार ख़िताब अपने नाम किया है. 1930 से शुरू हुए विश्व कप में सबसे ज़्यादा पाँच बार ब्राज़ील ने ख़िताब जीता है.
जर्मनी के साथ इटली ने भी चार बार ये ख़िताब अपने नाम किया है. अर्जेंटीना और उरुग्वे की टीमें दो बार चैम्पियन बनीं हैं. जबकि इंग्लैंड, फ़्रांस और स्पेन ने एक-एक बार ख़िताब जीता है. आइए नज़र डालते हैं अब तक के विश्व कप चैम्पियनों पर.

विश्व कप विजेताओं की सूची

1. 1930- उरुग्वे
फ़ाइनल: उरुग्वे 4-2 अर्जेंटीना

2. 1934- इटली
फ़ाइनल: इटली 2-1 चेकोस्लोवाकिया (अतिरिक्त समय में फ़ैसला)

3. 1938- इटली
फ़ाइनल: इटली 4-2 हंगरी

4. 1950- उरुग्वे
निर्णायक मैच: उरुग्वे 2-1 ब्राज़ील

5. 1954- पश्चिम जर्मनी
फ़ाइनल: पश्चिम जर्मनी 3-2 हंगरी

अर्जेंटीना
6. 1958- ब्राज़ील
फ़ाइनल: ब्राज़ील 5-2 स्वीडन

7. 1962- ब्राज़ील
फ़ाइनल: ब्राज़ील 3-1 चेकोस्लोवाकिया

8. 1966- इंग्लैंड
फ़ाइनल: इंग्लैंड 4-2 पश्चिम जर्मनी (अतिरिक्त समय में फ़ैसला)

9. 1970- ब्राज़ील
फ़ाइनल: ब्राज़ील 4-1 इटली

10. 1974- पश्चिम जर्मनी
फ़ाइनल: पश्चिम जर्मनी 2-1 नीदरलैंड्स

11. 1978- अर्जेंटीना
फ़ाइनल: अर्जेंटीना 3-1 नीदरलैंड्स (अतिरिक्त समय में फ़ैसला)

12. 1982- इटली
फ़ाइनल: इटली 3-1 पश्चिम जर्मनी

इटली
13. 1986- अर्जेंटीना
फ़ाइनल: अर्जेंटीना 3-2 पश्चिम जर्मनी

14. 1990- पश्चिम जर्मनी
फ़ाइनल: पश्चिम जर्मनी 1-0 अर्जेंटीना

15. 1994- ब्राज़ील
फ़ाइनल: ब्राज़ील 0-0 इटली (ब्राज़ील पेनल्टी शूट आउट में 3-2 से जीता)

16. 1998- फ़्रांस
फ़ाइनल: फ़्रांस 3-0 ब्राज़ील

17. 2002- ब्राज़ील
फ़ाइनल: ब्राज़ील 2-0 जर्मनी

18. 2006- इटली
फ़ाइनल: इटली 1-1 फ़्रांस (इटली 5-3 से पेनल्टी शूट आउट में जीता)

19. 2010- स्पेन
फ़ाइनल: स्पेन 1-0 नीदरलैंड्स (अतिरिक्त समय में फ़ैसला)

20. 2014- जर्मनी
फ़ाइनल: जर्मनी 1-0 अर्जेंटीना (अतिरिक्त समय में फ़ैसला)




Your most well come Dear subscribe it by mail for more touch regularly. also share it with those one who are sincere and want to growup good knowledge. ok tc n be happy

WANT TO DONATE FOR SITE?

 

DONATE! GO TO LINK: http://kosullaindialtd.blogspot.in/p/donate.html

No comments:

Post a Comment