छह अगस्त 1945 को जापानी शहर हिरोशिमा पर परमाणु बम गिराने वाले अमरीकी विमान के पायलट थियोडोर वान क्रिक का 93 साल की आयु में जार्जिया में निधन
बुधवार, 31 जुलाई, 2014
हिरोशिमा पर परमाणु बम गिराने वाले अमरीकी विमान के पायलट थियोडोर वान क्रिक का 93 साल की आयु में जार्जिया में निधन हो गया.
'डच' के नाम से मशहूर क्रिक 'इनोला गे' नामक विमान
के चालक दल के अंतिम जीवित सदस्य थे. 24 साल की आयु में उनकी तैनाती इस
विमान पर हुई थी.कोई पछतावा नहीं
वान क्रिक को अपने किए पर कोई क्लिक करें पछतावा नहीं था. उन्होंने इसका यह कहकर बचाव किया था कि इस वजह से दूसरा क्लिक करें विश्व युद्ध ख़त्म हो गया.उनके बेटे डॉम वान क्रिक ने अपने पिता को श्रद्धांजलि देते हुए समाचार एजेंसी एपी से कहा,'' मैं जानता हूँ कि उन्हें युद्ध विजेता के रूप में जाना जाता है. लेकिन हम उन्हें एक अच्छे पिता के रूप जानते हैं.''
You like My Reporting?
Did this Post help you? Share your experience below.
Use the share button to let your friends know about this update.
WANT TO DONATE FOR SITE?
DONATE! GO TO LINK: http://kosullaindialtd.blogspot.in/p/donate.html
No comments:
Post a Comment