Friday, 1 August 2014

जनरल सुहाग ने संभाला सेना प्रमुख का पदभार | पाकिस्तान को चेतावनी हर दुस्साहस का देंगे करारा जवाब तीव्र और तत्काल: जनरल सुहाग


जनरल सुहाग ने संभाला सेना प्रमुख का पदभार | पाकिस्तान को चेतावनी हर दुस्साहस का देंगे करारा जवाब तीव्र और तत्काल: जनरल सुहाग

Updated Date:Friday,Aug 01,2014 11:29:45 AM

नई दिल्ली। भारतीय सेना के नए सेनाध्यक्ष जनरल दलबीर सिंह सुहाग ने कहा है कि सेना पाकिस्तान द्वारा किए गए किसी भी दुस्साहस का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि यदि जवानों के सिर कलम किए जाने जैसी घटना दोबारा घटी तो दुश्मन को करारा जवाब दिया जाएगा।
जनरल सुहाग शुक्रवार को अमर जवान ज्योति पर जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उन्हें सेना भवन में गार्ड ऑफ ऑनर पेश किया गया, जिसके बाद जनरल सुहाग ने औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण कर लिया।


जनरल सुहाग ने संभाला सेना प्रमुख का पदभार

लेफ्टिनेंट जनरल दलबीर सिंह सुहाग ने आज नए सेना प्रमुख का कार्यभार संभाल लिया। पूर्व यूपीए सरकार ने मई में सुहाग की नियुक्ति की थी। इस पर विवाद भी हुआ था। भाजपा ने उनकी नियुक्ति के समय पर सवाल उठाए थे। हालांकि बाद में नई सरकार ने उनके नाम को हरी झंडी दे दी।
59 साल के जनरल सुहाग ने 1987 में श्रीलंका में इंडियन पीस कीपिंग फोर्स ऑपरेशन में हिस्सा लिया था। जनरल सुहाग भारतीय सेना के 26वें सेना प्रमुख बनें हैं। सुहाग को पिछले साल दिसंबर में आर्मी स्टाफ के वाइस चीफ की जिम्मेदारी दी गई थी। इससे पहले वे 16 जून 2012 से इस्टर्न आर्मी कमांडर की भूमिका निभा रहे थे। 

नए सेना प्रमुख सुहाग ने पाकिस्तान को चेताया

सेना प्रमुख का कार्यभार संभालने के बाद शुक्रवार को पहले ही दिन सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग ने पाकिस्तान को चेतावनी दी कि भविष्य में सिर कलम करने जैसी घटना पर भारत की प्रतिक्रिया और अधिक यथोचित, तीव्र और तत्काल होगी।
चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ के तौर पर सलामी गारद के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि मैं आपसे कह सकता हूं कि भविष्य में इस तरह की गतिविधियों पर हमारी प्रतिक्रिया और यथोचित होगी। यह तीव्र और तत्काल होगी।

नए सैन्य प्रमुख ने पिछले साल पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा 8 जनवरी को पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास भारतीय सैनिक लांस नायक हेमराज के सिर कलम किए जाने के बाद पाकिस्तान को करारा जवाब दिए जाने के संबंध में पूछे जाने पर ये बातें कहीं।

पूर्व सैन्य प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह ने कल कहा था कि भारत ने सिर कलम किए जाने की घटना पर पाकिस्तान को करारा जवाब दिया था।

उन्होंने कहा कि ऐसा किया गया है। कपया इस बात को समक्षें कि जब भी हम बल का इस्तेमाल करते हैं तो यह इस्तेमाल दांव-पेच से लेकर अभियान और सामरिक नीति स्तर के लिए होता है।

जनरल सिंह ने कहा था कि जब मैं यह उल्लेख करता हूं कि उस घटना के दौरान वह रणनीतिक स्तर पर अभियानों पर लक्षित था जिसे पूरा किया गया। मैं समझता हूं कि यह स्थानीय कमांडर द्वारा किया गया, प्रमुखों का इससे कुछ भी लेना देना नहीं था।
बार्डर एरिया टीम्स के तहत आने वाले पाकिस्तानी विशेष बलों ने हेमराज का सिर काटने और लांस लायक सुधाकर सिंह के शव को क्षत विक्षत करने का काम किया था।

बाद में अगस्त में उन्होंने पाकिस्तानी विशेष बलों और लश्करे तैयबा के आतंकवादियों ने उसी सेक्टर में एक संयुक्त हमला करके पांच भारतीय सैनिकों की हत्या कर दी थी। जनरल सुहाग ने सरकार के प्रति आभार जताया कि उसने उनमें विश्वास जताया।

भाजपा ने इससे पहले संप्रग सरकार द्वारा मई में आखिरी दिनों में जनरल सुहाग को नया सेना प्रमुख नियुक्त करने की प्रक्रिया का विरोध किया था। राजग सरकार के सत्ता में आने के तत्काल बाद रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने कहा था कि नयी सरकार संप्रग सरकार द्वारा की गई नियुक्तियों को बरकरार रखेगी। जनरल सुहाग की नियुक्ति पर केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व सेना प्रमुख जनरल वी के सिंह ने भी सवाल खड़ा किया था।

जनरल सुहाग ने कहा कि भारतीय सेना की प्रचालनात्मक तैयारियों और प्रभावक्षमता में बढ़ोतरी करना उनकी प्राथमिकता वाले क्षेत्र होंगे। उन्होंने कहा कि बल का आधुनिकीकरण, आधारभूत ढांचा विकास, मानव संसाधन का इष्टतम इस्तेमाल, सेवारत कर्मियों एवं सेवानिवत्त कर्मियों का कल्याण ऐसे मुद्दे हैं जो मेरे दिल के बहुत नजदीक हैं।

उन्होंने कहा कि वह सैन्यकर्मियों के कल्याण तथा जरूरी उपकरण एवं हथियार मुहैया कराने के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे ताकि वे दी गई जिम्मेदारी निभा सकें।

No comments:

Post a Comment