Tuesday, 29 July 2014

दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आया लश्कर आतंकी अब्दुल सुभान | मुजफ्फरनगर दंगा पीड़ित मुस्लिमों के शिविर में रह रहे युवकों को भड़काने में भी उसका ही हाथ

दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आया लश्कर आतंकी अब्दुल सुभान  | मुजफ्फरनगर दंगा पीड़ित मुस्लिमों के शिविर में रह रहे युवकों को भड़काने में भी उसका ही हाथ

  Tue, 29 Jul 2014 09:02 AM (IST)
 और जानें : Lashkar e toeba | Terrorist | Court | police custody | delhi police | mewat | muzaffarnagar riot | |

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी अब्दुल सुभान को गिरफ्तार किया है। अब्दुल हरियाणा, राजस्थान व बिहार के गरीब मुस्लिम युवकों को जेहाद के नाम पर भड़काकर आतंकी बनाने का काम कर रहा था। मुजफ्फरनगर दंगा पीड़ित मुस्लिमों के शिविर में रह रहे युवकों को भड़काने में भी उसका ही हाथ था।
विशेष आयुक्त (स्पेशल सेल) एसएन श्रीवास्तव के मुताबिक, 42 वर्षीय अब्दुल सुभान मूलरूप से हरियाणा के मेवात का रहने वाला है। उसे 20 जुलाई को सराय काले खां बस अड्डे के पास से पकड़ा गया। रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ की जा रही है। वह पाकिस्तान में रह रहे लश्कर आतंकी जावेद बलूची के साथ लगातार संपर्क में था। स्पेशल सेल को इंटरसेप्ट के जरिये जानकारी मिली कि हरियाणा व राजस्थान से कोई लगातार पाकिस्तान में लश्कर से बातचीत कर रहा है।
इसी आधार पर बीते साल दिसंबर में सेल ने मेवात के मुहम्मद शाहिद व कारी राशिद को गिरफ्तार किया था। उनसे पूछताछ में पता चला था कि अब्दुल सुभान यहां के युवकों का ब्रेन वाश कर उन्हें आतंकी बनाने की कोशिश कर रहा है। अब्दुल पहले भी पकड़ा जा चुका है। दस साल सजा काटने के बाद वह 2011 में तिहाड़ जेल से बाहर निकला था। इसके मोबाइल से कई आतंकियों के नंबर भी मिले हैं।
गौरतलब है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव से पूर्व यूपी में हुई एक चुनावी रैली में कहा था कि उन्हें पता चला है कि आईएसआई मुजफ्फरनगर दंगा पीड़ितों के शिविर में युवकों को गुमराह कर उन्हें आतंकी बनाने की कोशिश कर रही है।

No comments:

Post a Comment