Tuesday, 29 July 2014

उत्तर कोरिया ने दी अमेरिका को धमकी, व्‍हाइट हाउस और पेंटागन पर करेंगे न्‍यूक्‍लियर हमला | North Korea Threatens Nuclear Strike On White House

उत्तर कोरिया ने दी अमेरिका को धमकी, व्‍हाइट हाउस और पेंटागन पर करेंगे न्‍यूक्‍लियर हमला
North Korea Threatens Nuclear Strike On White House


  | Jul 29, 2014,





फोटोः कोरियाई युद्ध की वर्षगांठ पर आयोजित सम्मेलन में हिस्सा लेने जाते उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग उन।  


सियोल. उत्तर कोरिया के शीर्ष सैन्य अधिकारी ने अमेरिका को व्हाइट हाउस और पेंटागन पर न्यूक्लियर हमले की धमकी दी है। सैन्य अधिकारी ने अमेरिका को दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया के बीच तनाव बढ़ाने का जिम्मेदार ठहराया। उत्तर कोरिया के मिलिट्री जनरल पॉलिटिकल ब्यूरो के डायरेक्टर ह्वांग प्योग सो ने 1950-53 के कोरियाई युद्ध की 61वीं वर्षगांठ पर सेना के सम्मेलन को संबोधित करते हुए रविवार को यह धमकी दी।


ह्वांग का भाषण सोमवार को उत्तर कोरिया के सरकारी टीवी पर प्रसारित हुआ। अपने भाषण में ह्वांग ने कहा, "अगर साम्राज्यवादी अमेरिकियों ने हमारी संप्रभुता के लिए खतरा बनने की कोशिश की, तो हमारी सेना झगड़े की जड़ व्हाइट हाउस और पेंटागन पर न्यूक्लियर हमला करेगी और रॉकेट दागेगी।"  


अमेरिकी सेना की ड्रिल्स से नाराज उत्तर कोरिया 

ह्वांग कोरियाई पीपल्स आर्मी में वाइस मार्शल का ओहदा रखते हैं। पीपल्स आर्मी को संबोधित करते हुए ह्वांग ने कहा कि कोरियाई द्वीप पर दक्षिण कोरिया और अमेरिकी सेना की ड्रिल्स, जिसमें न्यूक्लियर चालित एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल भी शामिल है, से तनाव पैदा हुआ है।  

25 जून 1950 से 27 जुलाई 1953 के बीच दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया के बीच युद्ध हुआ था। इसमें अमेरिका दक्षिण कोरिया को समर्थन दे रहा था, तो दूसरी तरफ सोवियत संघ उत्तर कोरिया के पक्ष में था। 


उत्तर कोरिया ने दी अमेरिका को धमकी, व्‍हाइट हाउस और पेंटागन पर करेंगे न्‍यूक्‍लियर हमला
फोटोः युद्ध में हिस्सा लेने वाले उत्तर कोरिया के वरिष्ठ सैनिक सैन्य परेड के दौरान भावुक हो गए। 
उत्तर कोरिया ने दी अमेरिका को धमकी, व्‍हाइट हाउस और पेंटागन पर करेंगे न्‍यूक्‍लियर हमला
फोटोः युद्ध में हिस्सा ले चुके उत्तर कोरिया के रिटायर्ड जनरल किम जाउ पुंग ने भी परेड में हिस्सा लिया।
उत्तर कोरिया ने दी अमेरिका को धमकी, व्‍हाइट हाउस और पेंटागन पर करेंगे न्‍यूक्‍लियर हमला
फोटोः सीमा पर दक्षिण कोरिया के सैनिकों की तस्वीरें खींचते उत्तर कोरियाई जवान। 
 

No comments:

Post a Comment