Thursday 31 July 2014

मप्र में बसाए गए पांच हजार बांग्लादेशी शरणार्थी

मप्र में बसाए गए पांच हजार बांग्लादेशी शरणार्थी

Updated: Thu, 31 Jul 2014 12:35 PM (IST) |
 और जानें : violence against Hindus in Bangladesh | rehabilitation | religious persecution | MP CM Shivraj Singh Chouhan | PM Narendra Modi promise | Loksabha election campaign | illegal Bangladeshi migrants | |


नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान वादा किया था कि बांग्लादेश में प्रताड़ित किए गए हिंदुओं का भारत में बसाया जाएगा। अब खबर है कि मप्र की शिवराजसिंह चौहान सरकार ने पांच हजार बांग्लादेशी शरणार्थियों को न केवल नागरिकता दी है, बल्कि उन्हें तमाम सुविधाएं भी प्रदान की जा रही हैं।
खास बात यह है कि सरकार ने यह नहीं बताया है कि उसने जिन लोगों को बसाया है, वे किस धर्म विशेष के हैं। अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि जिन्हें शिवराज सिंह सरकार ने अपनाया है, उनमें अधिकांश हिंदू हैं।
बहरहाल, अपने इस कदम की जानकारी स्वयं मप्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दी है। दरअसल, गैर सरकारी संगठन 'स्वजन' ने याचिका दायर कर केंद्र और राज्य सरकारों को ये निर्देश देने की मांग की थी कि जो अल्पसंख्यक बांग्लादेश में सताए जाने के बाद भारत आ गए हैं, उन्हें वापस न भेजा जाए।
इसके जवाब में मध्यप्रदेश सरकार की ओर से बताया गया कि कुल 5464 बांग्लादेशी शरणार्थियों को प्रदेश में बसाया गया है। उन्हें नागरिकता दी गई है, राशनकार्ड दिए गए हैं, घर और रोजगार भी दिया गया है।
रोजगार को लेकर कोर्ट को बताया गया है कि अधिकांश को सरकारी योजनाओं से जोड़ा गया है। वहीं अन्य खेती करते हैं।
मप्र के किस जिले में कितने बांग्लादेशी शरणार्थी



  • मंदसौर 2,347



  • बैतूल 1,579



  • देवास 820



  • मुरैना 507



  • खंडवा 211 (मप्र सरकार के मुताबिक)

यह कहा था मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान
नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान 22 फरवरी को असम में हुई रैली में कहा था कि दूसरे देशों में प्रताड़ित किए गए हिंदू हमारी जवाबदारी है। अगर हम सत्ता में आए तो ऐसे हिंदुओं को बसाया जाएगा और तमाम सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

You like My Reporting?

Did this Post help you? Share your experience below.
Use the share button to let your friends know about this update.


WANT TO DONATE FOR SITE?

 

DONATE! GO TO LINK: http://kosullaindialtd.blogspot.in/p/donate.html 

No comments:

Post a Comment