Monday 28 July 2014

CBI ने Google के खिलाफ दर्ज किया केस, संवेदनशील इलाकों की मैपिंग का आरोप

CBI ने Google के खिलाफ दर्ज किया केस, संवेदनशील इलाकों की मैपिंग का आरोप


  28 जुलाई 2014 | अपडेटेड: 13:13 IST
टैग्स: सीबीआई| मैपिंग| इंटरनेट| गूगल| केस

गूगल
गूगल
सीबीआई ने रक्षा प्रतिष्ठानों और संवेदनशील इलाकों की मैपिंग के मामले में इंटरनेट कंपनी गूगल के खिलाफ केस दर्ज किया है. सीबीआई ने गूगल के खिलाफ खासकर मैपाथॉन 2013 को लेकर मुकदमा दर्ज किया. इस मैप कॉम्पिटिशन का आयोजन इस अमेरिकी कंपनी ने किया था.आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सीबीआई ने सर्वेयर जनरल के कार्यालय द्वारा केंद्रीय गृह मंत्रालय को की गई शिकायत के आधार पर प्राथमिक जांच दर्ज की. इस शिकायत में गूगल पर ऐसे इलाकों को मैपिंग गतिविधियों में शामिल करने का आरोप है, जो देश के नक्शों में शामिल नहीं किए गए थे.
इंटरनेट कंपनी ने फरवरी और मार्च 2013 में मैपिंग प्रतियोगिता का आयोजन करने के पहले देश की आधिकारिक मैपिंग एजेंसी सर्वे ऑफ इंडिया से अनुमति भी नहीं ली थी. प्रतियोगिता में नागरिकों से अपने पड़ोस खासकर अस्पतालों और रेस्तराओं से संबंधित ब्योरों की मैपिंग के लिए कहा गया था.
विज्ञान एवं तकनीकी विभाग के तहत आने वाले संगठन सर्वे आफ इंडिया ने मैपाथॉन से चिंतित होकर इंटरनेट कंपनी से अपना ब्योरा साझा करने को कहा. इससे पता चला कि संवेदनशील रक्षा प्रतिष्ठानों के कई ब्यौरे ऐसे थे जो सार्वजनिक नहीं हैं


Did this Post help you? Share your experience below.
Use the share button to let your friends know about this update.





WANT TO DONATE FOR SITE?

 

DONATE! GO TO LINK: http://kosullaindialtd.blogspot.in/p/donate.html 


No comments:

Post a Comment