Friday 1 August 2014

शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 414 अंक नीचे

शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 414 अंक नीचे

मुंबई, 1 अगस्त 2014 | अपडेटेड: 18:05 IST

देश के शेयर बाजार में शुक्रवार को गिरावट का रुख देखा गया. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 414.13 अंकों की गिरावट के साथ 25,480.84 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 118.70 अंकों की गिरावट के साथ 7,602.60 पर बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 141.05 अंकों की गिरावट के साथ 25,753.92 पर खुला और 414.13 अंकों या 1.60 फीसदी तेजी के साथ 25,480.84 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 25,862.68 के ऊपरी और 25,459.13 के निचले स्तर को छुआ.
सेंसेक्स के 30 में से पांच शेयरों -मारुति सुजुकी (2.48 फीसदी), भारती एयरटेल (1.87 फीसदी), हिंदुस्तान यूनिलीवर (1.22 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (0.23 फीसदी) और हीरो मोटोकॉर्प (0.11 फीसदी)- में तेजी रही. सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (3.71 फीसदी), गेल (3.07 फीसदी), टाटा पॉवर (3.06 फीसदी), सिप्ला (3.02 फीसदी) और एनटीपीसी (2.93 फीसदी).
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 58.80 अंकों की गिरावट के साथ 7,662.50 पर खुला और 118.70 अंकों की गिरावट के साथ 7,602.60 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,716.70 के ऊपरी और 7,593.90 के निचले स्तर को छुआ. बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट देखी गई.
मिडकैप 73.86 अंकों की गिरावट के साथ 9114.33 पर और स्मॉलकैप 98.45 अंकों की गिरावट के साथ 9890.97 पर बंद हुआ. बीएसई के सभी 12 सेक्टरों में गिरावट रही. उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (3.27 फीसदी), तेल एवं गैस (2.16 फीसदी), धातु (1.90 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (1.90 फीसदी) और बिजली (1.87 फीसदी) सेक्टरों में सर्वाधिक गिरावट रही.
बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा. कुल 1073 शेयरों में तेजी और 1819 में गिरावट रही, जबकि 103 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ.

No comments:

Post a Comment