हमास की 'सभी सुरंगें तबाह करेगा' इसराइल
शुक्रवार, 1 अगस्त, 2014 को 00:33 IST
इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन
नेतन्याहू ने कहा है कि जब तक फलस्तीनी चरमपंथी संगठन हमास की बनाई गई सभी
सुरंगें तबाह नहीं हो जातीं, तब तक ग़ज़ा में इसराइल की कार्रवाई नहीं
रुकेगी.
मंत्रिमंडल की एक बैठक से पहले नेतन्याहू ने कहा कि इसराइल सुरंगें ज़रूर तबाह करेगा, चाहे 'संघर्ष विराम समझौता हो या न हो'.संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक़ मौजूदा संघर्ष की वजह से ग़ज़ा में अब तक लगभग सवा चार लाख लोग विस्थापित हुए हैं.
सुरंगों से ख़तरा
इसराइल ने ग़ज़ा में 'ऑपरेशन प्रोटेक्टिव एज' नाम से सैन्य कार्रवाई आठ जुलाई को शुरू की थी. तब से अब तक कम से कम 1360 फलस्तीनी मारे गए हैं, जिनमें से ज़्यादातर आम नागरिक थे.इस अभियान की शुरुआत में इसराइल हमास की रॉकेट छोड़ने की क्षमता पर ध्यान दे रहा था.
ग़ज़ा पर हवाई हमले शुरू करने के बाद इसराइली सेना को ग़ज़ा से इसराइल में आने वाली सुरंगों का जाल मिला था.
हमास चरमपंथियों ने इन सुरंगों से कई हमले किए हैं, जिनमें कई इसराइली सैनिकों की मौत हुई है.
इसराइल ने सुरंगों को तबाह करने के मक़सद से 17 जुलाई को ज़मीनी अभियान शुरू किया था. उसका कहना है कि किसी भी तरह के संघर्ष विराम समझौते में सुरंगों को तबाह करने का उसका हक़ शामिल रहेगा.
No comments:
Post a Comment