Sunday 27 July 2014

मोदी सरकार जासूसी: नितिन गडकरी के निवास 13, तीनमूर्ति लेन में उनके बेडरूम में अधि‍क क्षमता वाले सुनने के जासूसी उपकरण मिले हैं:मीडिया | मनमोहन ने बोला हमला, कहा कि सरकार को इस मसले पर संसद में सफाई देनी चाहिए | गडकरी ने 'जासूसी उपकरण' मिलने की बात को बताया 'अटकलबाजी'

मोदी सरकार जासूसी:
तिन गडकरी के निवास 13, तीनमूर्ति लेन में उनके बेडरूम में अधि‍क क्षमता वाले सुनने के जासूसी उपकरण मिले हैं:मीडिया   | मनमोहन ने बोला हमला, कहा कि सरकार को इस मसले पर संसद में सफाई देनी चाहिए | गडकरी ने 'जासूसी उपकरण' मिलने की बात को बताया 'अटकलबाजी'

  | नई दिल्ली, 27 जुलाई 2014 | अपडेटेड: 21:12 IST
टैग्स: नितिन गडकरी| मोदी सरकार| मनमोहन सिंह| जासूसी

नितिन गडकरी (फाइल फोटो)
नितिन गडकरी (फाइल फोटो)
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपने घर में जासूसी उपकरण मिलने से जुड़ी खबर का खंडन किया है. दूसरी ओर, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने हमला बोलते हुए कहा कि सरकार को इस मसले पर संसद में सफाई देनी चाहिए.परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को ट्वीट करके कहा कि जासूसी उपकरण मिलने की बात महज 'अटकलबाजी' है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘मीडिया के एक हिस्से में मेरे नई दिल्ली निवास पर श्रव्य उपकरण मिलने की जो खबर आई है, वह बिल्कुल ही अटकलबाजी है.’

सोनिया गांधी की ओर से दी गई इफ्तार पार्टी में पहुंचे मनमोहन सिंह ने सरकार को घेरते हुए मांग की कि जासूसी उपकरण मिलने की रिपोर्ट की जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि किसी मंत्री के घर की जासूसी अच्छे संकेत नहीं हैं.
मनमोहन ने इफ्तार पार्टी में संवाददाताओं से कहा, ‘यदि मंत्रियों के निवास की जासूसी होती है, तो यह शुभ संकेत नहीं है. इसकी जांच होनी चाहिए. यह कैसे हो सकता है? सरकार को इस पर संसद में स्पष्टीकरण देना चाहिए.’
गौरतलब है कि मीडिया की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के निवास 13, तीनमूर्ति लेन में उनके बेडरूम में अधि‍क क्षमता वाले सुनने के जासूसी उपकरण मिले हैं.



Did this Post help you? Share your experience below.
Use the share button to let your friends know about this update.






WANT TO DONATE FOR SITE?

 

DONATE! GO TO LINK: http://kosullaindialtd.blogspot.in/p/donate.html  

No comments:

Post a Comment