कितने सुरक्षित हैं भारत के बांध?
-सरकार ने माना था कि देश के कुल 5,000 बांधों में से 670 ऐसे इलाके में जो भूकंप संभावित ज़ोन की उच्चतम श्रेणी में आते हैं.
-सवाल ये उठता है कि भूकंप संभावित इलाकों में मौजूद ये बांध आखिर कितने सुरक्षित हैं?
- "मौजूदा समय में उपयोग किए जाने वाले 100 से ज़्यादा बांध 100 वर्ष से भी पुराने हैं. मोरबी बांध के ढह जाने बाद भी हम सचेत नहीं हुए हैं."
सोमवार, 28 जुलाई, 2014 को 08:19 IST
भारत में बांध बनाने की परंपरा
सदियों पुरानी है और पिछले 50 वर्षों में ही देश के विभिन्न राज्यों में
3,000 से ज़्यादा बड़े बांधों का निर्माण हुआ है.
एक ऐसे देश में, जहाँ आधी से ज़्यादा आबादी कृषि पर निर्भर है वहां 95% से ज़्यादा बांधो का उपयोग सिंचाई के लिए किया जाता है.सवाल ये उठता है कि भूकंप संभावित इलाकों में मौजूद ये बांध आखिर कितने सुरक्षित हैं.
पढ़िए पूरी कहानी विस्तार से
भारत में बांधो का निर्माण और उनकी मरम्मत की निगरानी केंद्रीय जल आयोग करता है.आयोग के साथ सरकारें भी दोहराती रहीं हैं कि सभी बांधो की सुरक्षा जांच होती रही है और भूकंप संभावित ज़ोन में आने वाले बांध भी किसी आपदा को झेल सकने में सक्षम हैं.
2011 में जापान में आए भूकंप और सुनामी से फुकुशिमा परमाणु संयंत्र के आस-पास मची तबाही के बाद से सुरक्षा संबंधी सवाल और तेज़ होते गए हैं.
कई विशेषज्ञों का मत है कि भारत में सैंकड़ों बांध अब पुराने हो चले हैं और असुरक्षित होते जा रहे हैं
'साऊथ एशिया नेटवर्क ऑफ डैम्स' के प्रमुख हिमांशु ठक्कर कहते है कि तमाम सरकारों का ध्यान इस ओर नहीं गया है.
ठक्कर ने बताया, "मौजूदा समय में उपयोग किए जाने वाले 100 से ज़्यादा बांध 100 वर्ष से भी पुराने हैं. मोरबी बांध के ढह जाने बाद भी हम सचेत नहीं हुए हैं. बांध पर बांध बने जा रहे हैं बिना ये सोचे की अगर ऊपर का एक बांध टूट गया तो नीचे किस तरह की प्रलय आ जाएगा."
भारत के के पड़ोसी देशों में भी बांधो से जुड़ी दुर्घटनाएं असाधारण नहीं रहीं हैं. साल 2005 में पाकिस्तान के बलोचिस्तान प्रांत में ज़बरदस्त बारिश की वजह से शकीडोर बांध टूट गया था.
भारत में भी साल 1979 में गुजरात का मोरबी बांध भारी बारिश और बाढ़ से प्रभावित होकर टूट गया था जिससे, सरकारी आंकड़ों के अनुसार, कम से कम 5,000 लोगों की मौत हुई थी.
इसके अलावा छह साल पहले भारत-नेपाल सीमा पर कोसी नदी पर बना बांध टूट गया था. इस वजह से हज़ारों लोगों को बेघर होना पड़ा.
मुल्ला पेरियार विवाद
केरल का कहना है कि यह बांध सुरक्षित नहीं है और इसे बंद कर देना चाहिए.
लेकिन पड़ोसी राज्य तमिलनाडु का कहना है कि बांध एकदम सुरक्षित है.
मामले से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि भारत में किसी बांध का इस्तेमाल बंद कर देना इतना भी आसान नहीं है और उसे बंद करने से पहले विकल्प की तलाशने की ज़रूरत होती है.
भारत के 'सेंट्रल वॉटर कमीशन' के प्रमुख अश्विन पंड्या को लगता है कि भारत एक विकासशील अर्थव्यवस्था है जहां आबादी का दबाव तेज़ी से बढ़ रही है, साथ ही सिंचाई और ऊर्जा संबंधी ज़रूरतें बढ़ती जा रही हैं.
भारत में कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार ने एक प्रस्ताव रखा था जिसमें देश के सभी बांधों के निरीक्षण और मरम्मत की बात कही गई थी. यह प्रस्तावित क़ानून अभी तक संसद से पारित नहीं हुआ है.
हालांकि भारत में नई बनी मोदी सरकार में पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है, ''हम हर बांध की पूरी सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे और उसी हिसाब से उनकी समीक्षा की जाएगी.''
Did this Post help you? Share your experience below.
Use the share button to let your friends know about this update.
WANT TO DONATE FOR SITE?
DONATE! GO TO LINK: http://kosullaindialtd.blogspot.in/p/donate.html
No comments:
Post a Comment