Thursday, 31 July 2014

#Gaza: Us Gives More Grenades And Mortars To Israel For Gaza Offensive | गाजा में तबाही मचाने अमेरिका ने इजरायल को दिए मोर्टार और ग्रेनेड

#Gaza: Us Gives More Grenades And Mortars To Israel For Gaza Offensive | गाजा में तबाही मचाने अमेरिका ने इजरायल को दिए मोर्टार और ग्रेनेड

 Jul 31, 2014, 


More:
इजरायल 
(वॉशिंगटन में व्हाइट हाउस के बाहर कुछ इस तरह इजरायली प्रधानमंत्री का विरोध जताया गया।)
वॉशिंगटन/गाजा/येरूशलम। अमेरिका ने इजरायल को गाजा में तबाही मचाने की अनुमति दे दी है। रॉयटर ने अमेरिकी रक्षा अधिकारी के हवाले से खबर दी है कि अमेरिका ने बीते हफ्ते अपने हथियार भंडार से इजरायल को कई राउंड मोर्टार व ग्रेनेड की सप्लाई की है।
तो इजरायल हथियारों का कर सकता है इस्तेमाल
बता दें कि इजरायल में अमेरिकी गोला-बारूद का भंडार है। असलहा का ये भंडार वार रिजर्व स्टॉक अलायज इजरायल (डब्ल्यूआरएसए-आई) का एक हिस्सा है, जो अमेरिकी सेना की देखरेख में है। आपात स्थिति में इजरायल इन हथियारों का इस्तेमाल कर सकता है।
नाम न छापने की शर्त पर एक रक्षा अधिकारी ने बताया कि इजरायल भले आपात स्थिति का हवाला न दे रहा हो, लेकिन लगभग दस दिन पहले उसने असलहा मामले में अमेरिका से आग्रह किया था। रॉयटर्स के मुताबिक, अमेरिका ने इजरायल को 40एमएम ग्रेनेड के साथ 120 एमएम मोर्टार राउंड की सप्लाई की है। 
हालांकि, वॉशिंगटन में इजरायली दूतावास ने ऐसे किसी भी आग्रह पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं। गौरतलब है कि इजरायल के 'आइरन डोम' मिसाइल तकनीक के लिए अमेरिकी सांसदों ने काफी मदद की है।   
245 से ज्यादा मासूमों की मौत
बता दें कि 23 दिन से चल रहे इजरायल-गाजा संघर्ष में अब तक कुल 1300 लोग मारे जा चुके हैं। तमाम अंतरराष्ट्रीय प्रयासों के बावजूद दोनों देशों के बीच खूनी जंग थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस लड़ाई में सबसे ज्यादा दर्द बच्चों को मिल रहा है। अब तक 245 से ज्यादा बच्चे और 140 महिलाएं मारी गई हैं।
पिछले छह सालों में यह इजरायल-गाजा का सबसे बड़ा संघर्ष है। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार सात हजार लोग घायल हुए हैं। करीब 2.15 लाख लोग बेघर हो गए हैं। ये शरणार्थी शिविरों में हैं। अब तक इजरायल के 54 सैनिक और तीन नागरिक मारे गए हैं। 
यूएन के स्कूल पर बम गिरा, 70 की मौत
इजरायल ने बुधवार को गाजा पर भीषण बमबारी की जिसमें जबालिया स्थित संयुक्त राष्ट्र के स्कूल में 20 फिलिस्तीनी नागरिकों समेत 70 लोग मारे गए। करीब 130 लोग घायल हुए हैं। इसमें करीब तीन हजार लोग रह रहे थे। इजरायल द्वारा किसी स्कूल पर यह दूसरा हमला है। पिछले हफ्ते गुरुवार को उत्तरी गाजा में स्कूल पर हुए हमले में 16 लोगों की मौत हुई थी।
फलस्तीनी नेता शांति के लिए काहिरा जाएंगे
फलस्तीनी नेताओं का एक गुट मानववादी युद्धविराम के लिए काहिरा जाने वाला है। वे वहां पर अंतरराष्ट्रीय नेताओं से बात करके हमास और इजरायल पर संघर्ष विराम के लिए दबाव बनाने को कहेंगे।
गाजा में तबाही मचाने अमेरिका ने इजरायल को दिए मोर्टार और ग्रेनेड

(वॉशिंगटन में इजरायली दूतावास के बाहर लोगों ने रैली निकालकर इस तरह जताया विरोध।)

You like My Reporting?

Did this Post help you? Share your experience below.
Use the share button to let your friends know about this update.


WANT TO DONATE FOR SITE?

 

DONATE! GO TO LINK: http://kosullaindialtd.blogspot.in/p/donate.html 

No comments:

Post a Comment