Friday, 23 August 2013

ट्रेन जाने से 10 मिनट पहले भी आम आदमी पा सकता है कन्फर्म टिकट, जानें कैसे

ट्रेन जाने से 10 मिनट पहले भी आम आदमी पा सकता है कन्फर्म टिकट, जानें कैसे


Fri, 23 Aug 2013 09:54

कई बार अचानक ट्रेन से कहीं जाने का प्लान बन जाता है और  रेल में रिजर्वेशन कन्फर्म नहीं मिल पाता है। या फिर चार्ट बन जाता है और वेटिंग टिकट भी नहीं मिलता है। ऐसे में आपको खड़े होकर या घूस देकर ट्रेन से सफर करना पड़ता है। अगर आपके साथ भी ऐसा है तो अब घबराने की जरूरत नहीं है जनाब। जी हां, अब ट्रेन का रिजर्वेशन चार्ट बन जाने के बाद आपको कन्फर्म टिकट मिल सकता है।

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर रिजर्वेशन चार्ट बन जाने के बाद और ट्रेन जाने से 10 मिनट पहले तक कैसे कन्फर्म रेल टिकट मिल सकता है, लेकिन ऐसा हो सकता है। आप कन्फर्म टिकट पाकर कभी भी अपनी सीट पर सफर कर सकते हैं।
दरअसल, ट्रेन में सफर करने के लिए अब कंफर्म टिकट होना जरूरी हो गया है। बिना कंफर्म टिकट के रेलवे ने सफर पर रोक लगा दी है। ऐसे में हम आपको टिकट पाने का तरीका बता रहे हैं।
रेलवे में चार्ट बनने और ट्रेन छूटने से पहले कुछ शर्तो के साथ कंफर्म टिकट पाने को लेकर एक नियम है। इस नियम के तहत ही भारतीय रेल ने देश के अधिकतर स्टेशन पर एक-एक करंट काउंटर खोल रखें हैं।
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये करंट काउंटर क्या है.. तो जनाब यही तो चार्ट बनने के बाद भी सीट रहने पर टिकट मिलने का तरीका है। यह तरीका ठीक उसी तरह काम करता है जो स्टेशन पर जाकर रिजर्वेशन कराने का होता है।
रेलवे का करंट काउंटर को बनाने का मकसद चार्ट बनने के बाद और ट्रेन छूटने से पहले तक खाली सीटों का रिजर्वेशन करवाना है। ताकी ट्रेन में सीटें खाली न रह जाएं। 
अब आपका अगला सवाल ये हो सकता है कि करंट काउंटर से टिकट पाने का क्या तरीका है.. तो जनाब इस काउंटर से टिकट पाने के लिए आपको एक रिजर्वेशन फॉर्म भरना पड़ेगा।

ट्रेन जाने से 10 मिनट पहले भी आम आदमी पा सकता है कंफर्म टिकट, जानें कैसे...
यह फॉर्म नॉर्मल रिजर्वेशन फॉर्म की तरह ही होता है। इस फॉर्म में पूरी डिटेल भरने के बाद विंडो पर बैठे क्लर्क को देना पड़ेगा। 
ट्रेन जाने से 10 मिनट पहले भी आम आदमी पा सकता है कंफर्म टिकट, जानें कैसे...
क्लर्क उस ट्रेन में चार्ट बनने के बाद बची हुई सीटों का स्टेटस चेक करेगा और अगर सीट खाली होगी तो बिना कोई अतिरिक्त चार्ज लिए रिजर्वेशन चार्ज के साथ टिकट बुक कर देगा। सीट खाली न होने पर आपको इस बारे में बता देगा। 
दिल्ली सहित कई जगह आप ऑनलाइन बिना स्टेशन जाए भी ये पता कर सकते हैं कि आखिर चार्ट बनने के बाद किस ट्रेन में कितनी सीटें खाली रह गईं हैं। ऑनलाइन चेक करने के बाद जिस ट्रेन में खाली हो स्टेशन पर जाकर उस ट्रेन में टिकट ले लें।
ध्यान देने वाली बात ये है कि ऑनलाइन चेक करने से अच्छा ये है कि सीधे स्टेशन पर जाकर चेक करें और तुरंत टिकट बुक करा लें। दिलचस्प है कि ऑनलाइन चेक करने के बाद कई बार स्टेशन पहुंचते-पहुंचते ही सारी खाली सीटें भर जाती हैं।
आपको बताते चलें कि करंट काउंटर से टिकट बुक करने की सुविधा ऑनलाइन न होकर केवल स्टेशन पर ही मिलती है।

ट्रेन जाने से 10 मिनट पहले भी आम आदमी पा सकता है कंफर्म टिकट, जानें कैसे...
इन लिंक पर क्लिक कर आप चार्ट बनने के बाद बची खाली सीटों के बारे में जान सकते हैं-
http://122.252.248.145:8182/RW/
http://www.indianrail.gov.in/vacant_Berth_Status.html
http://www.indianrail.gov.in/inet_curbkg_Enq.html

5 comments:

  1. Can you tell us more about this? I'd care to find out some additional information.


    my web page :: Texas SEO Companies

    ReplyDelete
    Replies
    1. WHY NOT...THANK'S AND WELCOME...ALSO SHARE IT FOR THOSE WHO ARE RELY NEED IT.
      THANK AND BE IN TOUCH WITH SITE...SUBSCRIBE IT BY MAIL FOR MORE...

      Delete
  2. Hello, сonstantly i usеd to chjeck web site
    ρosts here ear&X6C;y i&X6e; the break of day, for tthe
    reaѕon that i li&X6B;е to learn more and
    more.

    My we&X62;site; seo skills

    ReplyDelete
    Replies
    1. THANK'S AND WELCOME...ALSO SHARE IT FOR THOSE WHO ARE RELY NEED IT.
      THANK AND BE IN TOUCH WITH SITE...SUBSCRIBE IT BY MAIL FOR MORE...

      Delete
  3. THANK'S AND WELCOME...ALSO SHARE IT FOR THOSE WHO ARE RELY NEED IT.
    THANK AND BE IN TOUCH WITH SITE...SUBSCRIBE IT BY MAIL FOR MORE...

    ReplyDelete