रुपये की रेकॉर्ड तोड़ गिरावट बुधवार को भी जारी, प्रति डॉलर 64.52 रुपये हुआ
मुंबई, 21 अगस्त 2013 | अपडेटेड: 17:16 IST
भारतीय रिजर्व बैंक के हस्तक्षेप के बावजूद रुपये में बुधवार को भी
गिरावट जारी रही और यह डॉलर के मुकाबले 64.52 पर पहुंच गया. इस तरह रुपये
के गिरने के इतिहास में भी हर बीतते दिन की तरह बुधवार को एक नया रेकॉर्ड
कायम हो गया. गौरतलब है कि बैंकों और इंपोर्ट करने वालों की तरफ से डॉलर की
भारी मांग के कारण लगातार चौथे सत्र में रुपये ने ऐतिहासिक गिरावट हासिल
की है.
अंतर बैंकिंग विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया इससे पहले मंगलवार को भी एतिहासिक निचला स्तर कायम करते हुए 64.13 पर पहुंच गया था. हालांकि बाद में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के हस्तक्षेप के बाद यह डॉलर के मुकाबले 63.25 के स्तर पर बंद हुआ था.
बुधवार को रुपये में गिरावट फिर नए सिरे से शुरू हुई. इसका असर देश के शेयर बाजारों पर भी देखा गया और प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स भारी गिरावट के साथ 18,000 के स्तर से नीचे पहुंच गया. सेंसेक्स 340.13 अंकों की गिरावट के साथ 17,905.91 पर तथा निफ्टी 98.90 अंकों की गिरावट के साथ 5,302.55 पर बंद हुआ.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 299.40 अंकों की तेजी के साथ 18,545.44 पर खुला और 340.13 अंकों या 1.86 फीसदी की गिरावट के साथ 17,905.91 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 18,567.70 के ऊपरी और 17,807.19 के निचले स्तर को छुआ.
अंतर बैंकिंग विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया इससे पहले मंगलवार को भी एतिहासिक निचला स्तर कायम करते हुए 64.13 पर पहुंच गया था. हालांकि बाद में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के हस्तक्षेप के बाद यह डॉलर के मुकाबले 63.25 के स्तर पर बंद हुआ था.
बुधवार को रुपये में गिरावट फिर नए सिरे से शुरू हुई. इसका असर देश के शेयर बाजारों पर भी देखा गया और प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स भारी गिरावट के साथ 18,000 के स्तर से नीचे पहुंच गया. सेंसेक्स 340.13 अंकों की गिरावट के साथ 17,905.91 पर तथा निफ्टी 98.90 अंकों की गिरावट के साथ 5,302.55 पर बंद हुआ.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 299.40 अंकों की तेजी के साथ 18,545.44 पर खुला और 340.13 अंकों या 1.86 फीसदी की गिरावट के साथ 17,905.91 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 18,567.70 के ऊपरी और 17,807.19 के निचले स्तर को छुआ.
No comments:
Post a Comment