यूसैन बोल्ट सोने के शिखर पर जीत लिया आठवां स्वर्ण पदक 4X100
स्पर्धा में
100 मीटर और 200 मीटर स्पर्धाओं मे स्वर्ण वो पहले ही जीत चुके हैं.
सोमवार, 19 अगस्त, 2013 को 09:10 IST तक के समाचार
मॉस्को में चल रही वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रविवार को जमैका के यूसैन बोल्ट ने आठवां स्वर्ण पदक जीत लिया.
बोल्ट को आठवां स्वर्ण पदक 4X100 स्पर्धा में मिला. अब वो इस टूर्नामेंट के सबसे कामयाब धावक बन गए हैं.इस तरह उन्होंने अपने करियर में अब तक वर्ल्ड चैंपियनशिप में आठ स्वर्ण पदक समेत 10 पदक जीत लिए हैं. बोल्ट ने महान धावक कार्ल लुइस और एलीसन फेलिक्स की बराबर कर ली है.
हालांकि कार्ल लुइस के पास आठ स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक हैं जबकि बोल्ट के पास आठ स्वर्ण और दो रजत पदक हैं.
'मेहनत करता रहूंगा'
जमैका ने रविवार को 37.36 सेंकड का समय लेकर 4X100 स्पर्धा में स्वर्ण अपने नाम किया जबकि इस दौड़ में अमरीकी धावकों को दूसरा और कनाडा को तीसरा स्थान मिला.बोल्ट का सुनहरा सफर
- 100 मीटरः 2008, 2012 ओलंपिक, 2009, 2013 वर्ल्ड चैंपियनशिप
- 200 मीटरः 2008, 2012 ओलंपिक, 2009, 2013 वर्ल्ड चैंपियनशिप
- 4X100 मीटरः 2008, 2012 ओलंपिक, 2009, 2011, 2013 वर्ल्ड चैंपियनशिप
मॉस्को में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में तीसरा स्वर्ण हासिल करने के बाद बोल्ट ने कहा, “ये बहुत ही जबरदस्त है.”
महान अमरीकी धावकों से तुलना किए जाने पर उन्होंने कहा, “मैं दबदबा बनाए रखूंगा. मैं मेहनत करता रहूंगा. मेरी कोशिश है कि महान चीज़ों का हिस्सा बनता रहूं.”
अमरीकी धावक माइकल जॉन्सन, एलीसन फेलिक्स और लुइस ने आठ विश्व खिताब जीते थे.
No comments:
Post a Comment