Thursday, 22 August 2013

ICICI बैंक से लोन लेना होगा महंगा, बेस रेट में बढ़ोत्तरी

ICICI बैंक से लोन लेना होगा महंगा, बेस रेट में बढ़ोत्तरी

  नई दिल्ली, 22 अगस्त 2013 19:55 
 
 
ICICI बैंक
ICICI बैंक 
 
 
निजी क्षेत्र में देश का सबसे बड़ा बैंक ICICI बैंक ने बेस रेट गुरुवार को 0.25 फीसदी बढ़ाकर 10 प्रतिशत कर दी. नई दर 23 अगस्त से प्रभावी होगी. बैंक अपने बेस रेट से कम पर लोन नहीं दे सकते. ICICI बैंक ने बयान में कहा कि बैंक ने इसी प्रकार की वृद्धि प्रधान उधारी दर में की है. नई दर मौजूदा ग्राहकों पर लागू होगी जिन्होंने फ्लोटिंग दर पर लोन लिया है. बैंक ने यह स्पष्ट किया है कि निश्चित ब्याज दर पर लोन लेने वाले ग्राहकों के लिए दरें यथावत रहेंगी.
इससे पहले, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक तथा यस बैंक ने ब्याज दरें 0.2 से 0.25 प्रतिशत बढ़ाई हैं. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में अबतक केवल आंध्रा बैंक ने बेस रेट में वृद्धि की है.


No comments:

Post a Comment