अयोध्या परिक्रमा पर प्रतिबंध पर पुनर्विचार करे सरकार: राजनाथ
विहिप की अयोध्या परिक्रमा पर रोक उचित: कांग्रेस
लखनऊ, 22-08-13 09:37 PM
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने 25 अगस्त से
प्रस्तावित साधु संतों की 84 कोसी अयोध्या परिक्रमा पर प्रतिबंध लगाए जाने
को अनुचित बताते हुए उत्तर प्रदेश सरकार से अपने निर्णय पर पुनर्विचार करने
का आग्रह किया है।
सिंह ने आज शाम यहां पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं स्तम्भकार दयनारायण
दीक्षित पर नारायण दीक्षित और उनकी पत्रकारिता शीर्षक से प्रकाशित शोध पत्र
के विमोचन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी धर्म जाति के लोगों
के धार्मिक आयोजन को सुरक्षा देना सरकार की जिम्मेदारी है। यदि सौ डेढ़ सौ
साधु संतों ने 84 कोसी अयोध्या परिक्रमा का फैसला कर लिया तो सरकार को
आपत्ति नहीं होनी चाहिए और उसे सुरक्षा देनी चाहिए।
उन्होंने इस परिक्रमा पर लगे प्रतिबंध को सबके लिए चुनौती बताते हुए सरकार
से अपने निर्णय पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया और कहा कि यदि सरकार को
सौ डेढ़ सौ साधु संतों से शांति भंग की आशंका है तो उसके पास पर्याप्त
सुरक्षा बल है और दो चार सौ सुरक्षाकर्मियों की तैनाती करके परिक्रमा की
अनुमति दे देनी चाहिए।
विहिप की अयोध्या परिक्रमा पर रोक उचित: कांग्रेस
कांग्रेस पार्टी ने अयोध्या में 25 अगस्त से प्रस्तावित साधु संतों की
84 कोसी परिक्रमा पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लगाए गये प्रतिबंध को उचित
बताते हुए कहा है कि यह कोई पारम्परिक यात्रा नहीं है।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष निर्मल खत्री ने बयान में
प्रस्तावित परिक्रमा पर सरकार के प्रतिबंध को उचित बताते हुए कहा है कि
अयोध्या में धार्मिक महत्व की पारम्परिक 84 कोसी परिक्रमा चैत्र शुक्ल
पूर्णिमा से प्रारंभ होकर बैशाख शुक्ल नवमी तक चलती है और 25 अगस्त से
प्रस्तावित विहिप की यात्रा परम्परा से हट कर है।
उन्होंने कहा कि विहिप की प्रस्तावित यात्रा परम्परागत और धार्मिक आयोजन न
होकर राम मंदिर निर्माण के लिए प्रस्तावित है, जबकि उच्चतम न्यायालय ने
वहां यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दे रखा है।
यह सवाल करते हुए कि विहिप ने यह यात्रा तब क्यों नहीं की जब दिल्ली में
अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार थी, खत्री ने आरोप लगाया है कि विहिप की 25
अगस्त से प्रस्तावित परिक्रमा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक उद्देश्य
से प्रेरित है।
No comments:
Post a Comment