Monday, 16 June 2014

UP Gram Panchayat Adhikari Interview OR Exam : कब खत्म होगा 3000 पदों के लिए 40 लाख का इंतजार

UP Gram Panchayat Adhikari Interview OR Exam : कब खत्म होगा 3000 पदों के लिए 40 लाख का इंतजार

1aug 2014

इंतजार कर रहे हैं आवेदक

इंतजार कर रहे हैं आवेदक


बेरोजगारों में ग्राम पंचायत अधिकारी के रिक्त 3000 पदों पर नौकरी की उम्मीद जगाए पूरे एक साल बीत गए, लेकिन करीब 40 लाख बेरोजगार युवा अब भी भर्ती का इंतजार कर रहे हैं।

नौकरी के इंतजार में खड़े युवाओं की यह तादाद विभागीय अफसरों के अनुमान पर आधारित है और इसमें अभी कुछ घट-बढ़ हो सकती है।

वजह, आवेदन आमंत्रित करने के नौ महीने बाद भी अफसर यही कह रहे हैं कि जिलों से आवेदकों की निश्चित संख्या का अब भी इंतजार है।

भर्ती के लिए नियमों के घालमेल में उलझी सरकार न तो भर्ती से जुड़े विसंगतिपूर्ण प्रावधान को खत्म करने का दम दिखा पा रही है, न ही मौजूदा नियमों के अनुसार इंटरव्यू कर रही है।


पिछले साल आई थीं भर्तियां



पंचायतीराज विभाग ने 12 जून 2013 को एक शासनादेश जारी कर पंचायतों में ग्राम पंचायत अधिकारी के रिक्त पदों पर भर्ती का फैसला किया था।

इसी शासनादेश में इस पद के लिए जरूरी तकनीकी योग्यता डोएक से सीसीसी सर्टिफिकेट की अनिवार्यता से छूट भी दी गई थी। इसके बाद भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित करने का शासनादेश 14 अगस्त को जारी हुआ।

साथ ही भर्ती का पूरा कैलेंडर दिया गया था और हर हाल में 30 नवंबर तक साक्षात्कार पूरा कर एक सप्ताह में नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति आदेश देने की बात कही गई थी।

पर, यह पूरा कैलेंडर धड़ाम हो गया। तय समय पर आवेदन जरूर आमंत्रित किए गए लेकिन इसके लिए अपनाई गई प्रक्रिया ही विभाग के लिए जी का जंजाल बन गई।  

इंटरव्यू प्रकिया पर मामला लटका



अब 40 लाख से ज्यादा आवेदन आने के बाद अफसर तय नहीं कर पा रहे हैं कि वे इंटरव्यू की कैसी प्रक्रिया अपनाएं? वजह, हर जिले की चयन समिति को अपने मुताबिक अभ्यर्थी बुलाने की आजादी है।

इंटरव्यू का इंतजार कर रहे श्रावस्ती के एक आवेदक राजीव सिंह कहते हैं कि मुख्यमंत्री को स्वयं इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए। भर्ती न सिर्फ जल्द से जल्द हो बल्कि पारदर्शी और युवाओं का भरोसा जीतने वाली भी हो।

भर्ती से ऐसा संदेश जाना चाहिए कि जिसे अवसर न मिले वह भी संतुष्ट हो। इसके लिए जरूरी हो तो नियमों में बदलाव से भी संकोच नहीं करना चाहिए। युवाओं का भरोसा जीतना है तो सरकार को साफ-सुथरे कदम उठाने होंगे।
  

CM साहब! कब होगी ये 3000 भर्तियां?

कहां-कहां हुई चूक

कहां-कहां हुई चूक



- ग्राम पंचायत अधिकारी का ग्रेड पे 1800 से बढ़ाकर 2000 इस शर्त पर किया गया था कि अब इसकी भर्ती के लिए डोएक का सीसीसी सर्टिफिकेट जरूरी होगा।

ऐसा पंचायतों में कंप्यूटर साफ्टवेयर पर काम में तेजी लाने की वजह से किया गया था। पर, सरकार ने इस भर्ती के लिए इससे छूट ले ली। संदेश गया कि सरकार कुछ ऐसे लोगों को भर्ती कराना चाहती है जो बेसिक जानकारी लेने तक की क्षमता नहीं रखते।

- आवेदन के लिए ऑनलाइन की जगह मैनुअल प्रक्रिया अपनाई गई और रजिस्टर्ड डाक से आवेदन पत्र मंगाए गए। अब 40 लाख से ज्यादा आवेदन पत्रों को सहेजना और कंप्यूटर पर डाटा तैयार करना मुश्किल हो रहा है।

- समूह ‘ग’ में लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिये भर्ती का प्रावधान है। पंचायतीराज विभाग ने नियमों में बदलाव कर डोएक सर्टिफिकेट की शर्त तो हटवा ली लेकिन बड़ी तादाद में आवेदन आने के अनुमान के बावजूद लिखित परीक्षा का प्रावधान नहीं कराया।

क्यों चुप्पी साधे हैं अधिकारी?



- सिर्फ इंटरव्यू के जरिये भर्ती से पक्षपात के आरोप की आशंका। इससे बचने के लिए अफसर इंटरव्यू को लेकर चुप हैं।
- हर जिले की चयन समिति को इंटरव्यू के लिए आवेदकों की संख्या तय करने की आजादी है। हर जिले में अलग-अलग संख्या होने पर चयन प्रक्रिया को कोर्ट में चुनौती दी जा सकती है।
- इंटरव्यू में न बुलाए जाने वालों की बड़ी तादाद के मद्देनजर आवेदकों का मुखर विरोध सामने आ सकता है।
- या तो इन समस्याओं का समाधान हो या समूह ‘ग’ की भर्ती के लिए प्रस्तावित अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को यह भर्ती भी सौंप दी जाए ताकि वे अनचाहे सवालों का सामना करने से बच सकें।

उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी मेरिट सूची 2014 - VDO साक्षात्कार सूची - UP Gram Panchayat Adhikari Merit List 2014 – VDO Interview List



UP Gram Panchayat Adhikari Admit Cards - VDO Village Development Officers Call Letters 2014 The online registration is almost finished and admit cards for the recruitment of 30000 posts in UP gram Panchayat are soon to be released. As stated in the official notification, the admit cards/call letters will be available. According to that, you will be able to get your call letters after 15th August 2014.
                                            
On 6th September 2013 Panchayati Raj board released a notification regarding various posts for recruitment in UP gram panchayat. The number of posts were very high so huge number of candidates showed their interest and send their applications before the last date.

UP Gram Panchayat Adhikari Admit Cards Release Date :

As written in the official notifications call call letters will be released after the 15th August 2014 and candidates will be able to download them right after that upto 25th August 2014. All participants who applied for the posts are eligible for the interview process that is going to be conducted first as the post doesn’t include any written exam.
In order to get your Admit cards for Interview process to may follow these steps :
  1. Open the website of Panchayati Raj Department : panchayatiraj.up.nic.in/.
  2. Go to the section of News and events.
  3. Find notification regarding call letters or Admit cards.
  4. Click on the link and enter your details like Name & Registration number.
  5. Submit to get it.


उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी - ऑनलाइन पंजीकरण समाप्त हो गया है 2014 कॉल लेटर्स जल्द ही जारी हो रहे हैं उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत में 30000 पदों की भर्ती के लिए कार्डलेटर्स स्वीकार करते हैं. सरकारी अधिसूचना में कहा गया है, कॉल लेटर्स, आप 15 अगस्त 2014 के बाद  प्राप्त करने में सक्षम हो जाएगा. 


You like My Reporting?

Did this Post help you? Share your experience below.
Use the share button to let your friends know about this update.


WANT TO DONATE FOR SITE?

 

DONATE! GO TO LINK: http://kosullaindialtd.blogspot.in/p/donate.html 
  
for more full details about vdo up exam or download vdo up admit card go on link: http://kosullaindialtd.blogspot.in/2014/02/up-vdo-gram-vikash-adhikari-exam-date.html

5 comments:

  1. Kab tak wait karna padega

    ReplyDelete
    Replies
    1. dear be alert any time date will declare...

      Delete
  2. UPSSSC Interview 2018 will be conduct from 28th March 2018 06th June 2018 at various exam centers. Total 1607 got selected for UPSSSC Interview 2018. For More details click on link. UPSSSC VDO Interview Call Letter 2018

    ReplyDelete
  3. UP VDO Interview Result 2018 Will be declared soon. All candidates can check UP VDO Interview Result 2018 from the official website.

    ReplyDelete
  4. UPSSSC VDO Interview Call Letter 2018 will be released and condcuted a written examination.

    ReplyDelete