Wednesday, 18 June 2014

फीफा वर्ल्‍डकप 2014: चैंपियन स्पेन,कैमरून और ऑस्ट्रेलिया विश्व कप से बाहर, क्रोएशिया ने कैमरून को 4-0 से रौंदा,मौजूदा चैंपियन स्पेन चिली से 0-2 से हारकर वर्ल्‍डकप से बाहर

फीफा वर्ल्‍डकप 2014: चैंपियन स्पेन,कैमरून और ऑस्ट्रेलिया विश्व कप से बाहर, क्रोएशिया ने कैमरून को 4-0 से रौंदा,मौजूदा चैंपियन स्पेन चिली से 0-2 से हारकर वर्ल्‍डकप से बाहर

चैंपियन स्पेन,कैमरून और ऑस्ट्रेलिया विश्व कप से बाहर

 गुरुवार, 19 जून, 2014 को 08:32 IST तक के समाचार

स्पेन बनाम चिली
पिछली विश्व चैंपियन स्पेन की टीम का सफ़र ब्राज़ील में चल रहे विश्व कप फ़ुटबॉल में थम गया है. ग्रुप-बी में चिली ने स्पेन को हराकर गत चैंपियन की घर वापसी तय कर दी है. इस जीत के साथ ही चिली अंतिम 16 में भी पहुंच गई.
इससे पहले इसी ग्रुप के एक अन्य मैच में पिछले बार की उपविजेता नीदरलैंड्स ने ऑस्ट्रेलिया को कड़े मुक़ाबले में 3-2 से हराकर नॉकआउट में अपनी जगह पक्की कर ली.
इस तरह ग्रुप-बी में स्पेन और ऑस्ट्रेलिया की टीमें लगातार दो मैच हारकर विश्व कप से बाहर हो गईं.
ग्रुप-ए में अफ़्रीकी टीम कैमरून भी क्रोएशिया से हारकर विश्व कप से बाहर हो चुकी है.
अपना पहला मैच नीदरलैंड्स से 1-5 से हारने के बाद स्पेन की टीम रियो डि जिनेरो में खेले अपने दूसरे मैच में चिली से 0-2 से हार गई.

लगातार छह सालों से फ़ीफ़ा रैंकिंग में पहले नंबर पर चल रही स्पेन से इतने शर्मनाक प्रदर्शन की किसी को उम्मीद नहीं थी.

चिली का आक्रमक खेल

स्पेन बनाम चिली
टूर्नामेंट में बने रहने के लिए स्पेन को आज का मैच हर हाल में जीतना ज़रूरी था. खेल की शुरुआत से ही स्पेन के खिलाड़ियों पर इस बात का दबाव साफ़ नज़र आ रहा था.

टूर्नामेंट में अपना पहला मैच जीत चुकी चिली ने शुरुआत से ही बेहद आक्रमक खेल दिखाया और स्पेन को पीछे धकेल दिया.
20वें मिनट में मिले एक पास को गोल में बदलने में चिली के वारगास ने ज़रा भी ग़लती नहीं की और अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी. स्पेन के खेमे में हलचल मच चुकी थी.

दबाव में बिखरी स्पेन

स्पेन बनाम चिली
प्रशंसकों के चेहरों पर आने वाली हार का डर साफ़ देखा जा सकता था और खिलाड़ियों में निराशा का भाव आ चुका था.

हालांकि स्पेन ने जवाबी हमला बोला लेकिन उनके आक्रमण में पैनेपन की कमी साफ़ देखी जा सकती थी. खिलाड़ियों पर अब उन पर दबाव था कि जल्दी से बराबरी का गोल किया जाए.
गोल हुआ ज़रूर लेकिन इस बार भी चिली ने ही बाज़ी मारी. 43वें मिनट में एलेक्स सांचेज के शॉट को स्पेन के गोलकीपर इकर कासियास ने रोका ज़रूर लेकिन बॉल को रीबाउंड पर चिली के चारलेस एंरिगीस ने गोल में डाल दिया.
उसके बाद दूसरे हाफ़ में हालांकि स्पेन ने हमलों में तेज़ी दिखाई. 53वें मिनट में उन्हें गोल करने का सुनहरा मौक़ा मिला लेकिन सर्गियो बुसकेट्स की बाएं पैर से लगाई किक गोल पोस्ट को मिस कर गई. स्पेन के हमले जारी रहे. लेकिन बात बन नहीं रही थी.
84वें मिनट में स्पेन के पास गोल करने का एक और मौक़ा आया लेकिन आंड्रेज़ इनियेस्ता की ज़बरदस्त किक को चिली के गोलकीपर क्लाउडियो ब्रावो ने बेहतरीन छलांग लगाकर रोक दिया.

अंतिम 16 में पहुंची नीदरलैंड्स

नीदरलैंड्स के प्रशंसक
ग्रुप-बी के एक अन्य रोमांचक मुक़ाबले में नीदरलैंड्स, ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से हराकर अंतिम 16 में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई. नीदरलैंड्स के दो जीत के साथ छह अंक हैं.
नीदरलैंड्स ने मैच जीता ज़रूर लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें बड़ी कड़ी टक्कर दी.
अपने पहले मैच में जिस तरह से क्लिक करें नीदरलैंड्स ने बड़ी आसानी से स्पेन को 5-1 से हराया था उससे उम्मीद की जा रही थी कि वो ऑस्ट्रेलिया को आसानी से हरा देगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं.
पहले हाफ़ के 20वें मिनट में नीदरलैंड्स के आर्यन रॉबिन ने गोल करके उन्हें 1-0 से आगे कर दिया लेकिन ठीक एक मिनट बाद टिम केहिल ने गोल करके ऑस्ट्रेलिया को बराबरी पर ला दिया.
क्रोएशिया के प्रशंसक
54वें मिनट में ऑस्ट्रेलिया के माइल जिडेनाक ने पेनल्टी किक को गोल में बदलकर ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से आगे कर दिया लेकिन फिर नीदरलैंड्स ने ज़बरदस्त काउंटर अटैक करके 58वें मिनट में वेन पर्सी के गोल से 2-2 और फिर 68वें मिनट में मेंफिस डिपॉय के गोल से 3-2 की बढ़त ले ली जो आख़िर तक क़ायम रही.
ऑस्ट्रेलिया की युवा टीम ने भरपूर जोश दिखाया और नीदरलैंड्स को संघर्ष करने पर मजबूर कर दिया.
ग्रुप ए के एक अन्य मुक़ाबले में क्रोएशिया ने ज़बरदस्त खेल दिखाते हुए कैमरून को 4-0 से हरा दिया. इस जीत के साथ क्रोएशिया ने टूर्नामेंट में बने रहने के अपने अवसर को ज़िंदा रखा है.
क्रोएशिया अपना पहला मैच ब्राज़ील से 1-3 से हार गई थी.


फीफा वर्ल्‍डकप 2014: क्रोएशिया ने कैमरून को 4-0 से रौंदा


फीफा वर्ल्‍डकप फुटबॉल के एक अहम मुकाबले में क्रोएशिया ने कैमरून को 4-0 से हरा दिया है. मारियो मांडजुकिक ने क्रोएशिया की ओर से 2 शानदार गोल दागकर अपनी टीम की जीत पक्‍की कर दी.ब्राजील के मनाउस में हुए इस एकतरफा मुकाबले के बाद क्रोएशिया वर्ल्‍डकप की रेस में बना हुआ है, जबकि कैमरून रेस से बाहर हो चुका है.
इससे पहले, क्रोएशिया और कैमरून दोनों ही टीमें अपना पहला मैच हार चुकी थीं, लिहाजा ग्रुप-ए में अपनी दावेदारी बरकरार रखने के लिए दोनों को हर हालत में जीत की दरकार थी. अंतत: बाजी क्रोएशिया के हाथ आई, जिसने मैच में कभी भी कैमरून को हावी होने का मौका नहीं दिया.

FIFA वर्ल्‍डकप 2014: मौजूदा चैंपियन स्पेन चिली से 0-2 से हारकर वर्ल्‍डकप से बाहर


ब्राजील में चल रहे फुटबॉल वर्ल्‍डकप में आज एक बेहद अप्रत्‍याशित नतीजा सामने आया. मौजूदा चैंपियन स्‍पेन चिली से 0-2 से हारकर वर्ल्‍डकप से बाहर हो गया है.अपना पहला मैच नीदरलैंड से 1-5 से हारने के बाद स्पेन की टीम रियो डि जिनेरो में खेले गए अपने दूसरे मैच में चिली से 0-2 से हार गई. मैच से पहले किसी ने नहीं सोचा था कि इस वर्ल्‍डकप में स्‍पेन की इतनी करारी हार होगी. स्‍पेन के लिए यह मैच 'करो या मरो' सरीखा था, जिसमें उसकी हार हो गई.
चिली ने शुरू से ही काफी आक्रामक खेल दिखाया. 20वें मिनट में चिली के वारगास ने बिना गलती किए एक गोल दागकर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी. स्‍पेन ने बराबरी करने का पूरा प्रयास किया, पर वह नाकाम रहा.
43वें मिनट में चिली के एलेक्स सांचेज के शॉट को स्पेन के गोलकीपर इकर कासियास ने रोका, पर बॉल को रीबाउंड पर चिली के चारलेस एंरिगीस ने गोल में डालकर अपनी टीम की जीत पक्‍की कर दी. सेकेंड हाफ में स्पेन ने आक्रामक रुख अपनाया, पर तब तक बहुत देर हो चुकी थी.
अंतिम 16 में पहुंची नीदरलैंड की टीम
ग्रुप बी के एक मुकाबले में नीदरलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से हराकर टूर्नामेंट की लगातार दूसरी जीत हासिल की. अपने पहले ग्रुप मैच में गत विजेता स्पेन को 5-1 से हराने वाली नीदरलैंड को विश्वकप की सबसे निचली रैंकिंग वाली ऑस्ट्रेलिया टीम से पार पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. इस जीत के साथ नीदरलैंड का अगले दौर में जाना लगभग पक्का हो गया है.


No comments:

Post a Comment