Monday, 16 June 2014

इराक में जेहादियों के कब्जे में 41 पंजाबी

इराक में जेहादियों के कब्जे में 41 पंजाबी

  Tue, 17 Jun 2014 01:34 AM


और जानें : 41 punjabi | iraqi zehadi | manjinder singh | gurpinder kaur | sunni zehad group |


अमृतसर। इराक गए 41 पंजाबी युवक इस समय जेहादियों के कब्जे में हैं। पिछले वर्ष ये नौजवान इराक की एक कंपनी में काम करने गए थे। इराक के मौसल व टिकरिट कस्बों में आतंकी संगठनों के कब्जे के बाद जिस कंपनी में ये नौजवान काम करते थे वह कंपनी भी भाग खड़ी हुई है। इन नौजवानों के आतंकी संगठनों के शिकंजे में आने के बाद इनके घरों में दहशत का माहौल है।
जिले के मजीठा हलके के गांव भोयेकला के युवक मनजिंदर सिंह की बहन गुरपिंदर कौर ने  बताया कि उसके भाई मनजिंदर सिंह व उसके साथी जतिंदर सिंह, सोनू, सिमरन व हिमाचल का रहने वाला अमन इराक के आतंकी संगठन "सुन्नी जेहाद गु्रप" के कब्जे में हैं। मनजिंदर सिंह ने उन्हें टेलीफोन पर बताया है कि वह इस समय मौसल व टिकरिट की सीमा के बीच किसी अज्ञात स्थान पर हैं, जहां पर गोलियों व बमों की आवाज वह निरंतर सुन रहे हैं।
फोन पर मनजिंदर ने बताया कि उसके साथ कुल 41 पंजाबी जेहादियों के कब्जे में हैं। गुरपिंदर कौर ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को पत्र लिखकर इस मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है।

No comments:

Post a Comment