5000 ढोल-नगाड़ों से गूंजा पुणे, बनाया गिनीज बुक रिकॉर्ड
पुणे, 1 सितम्बर 2013 | अपडेटेड: 06:58 IST
पुणे में दर्ज किया गया है एक अनोखा गिनीज रिकॉर्ड. यहां एक साथ लड़के और
लड़कियों ने 5 हजार ढोल बजाये जिसे देखने और सुनने के लिए भी लोगो की भारी
भीड़ इकट्ठा हुई. पहले 1200 ढोल बजाने का रिकॉर्ड था जो पुणे में तोड़ा
गया.पुणे में गणेश उत्सव की तयारी पूरे जोश में है और यहां 5 हजार
ढोल-ताशे वालों ने एक ही जगह में एक ही समय में ढोल ताशे बजाकर एक नया
वर्ल्ड रिकॉर् कायम किया. पुणे के एसपी कॉलेज ग्राउंड में ये आयोजित किया
गया था.
गणेश उत्सव की तैयारियां पुणे में शुरू हो गई है और ऐसे में यहां वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया गया. ढोल-ताशों को लेकर पहला वर्ल्ड रिकॉर्ड था 1200 ढोल-ताशों का. इस समय एक साथ एक समय एक जगह पर 3000 से भी ज्यादा ढोल ताशे बजाय गए. इस ग्राउंड में जहां तक नजर जाती थी वह सिर्फ सफेद और केसरिया रंग नजर आता था और जो सुनाई दे रहा था वो था ढोल की आवाज.
ढोल ताशे गणेश उत्सव से तो जुदा ही हुआ है लेकिन हमारे संस्कृति का ये एक अहम हिस्सा भी है. किसी भी सुनहरे मौके पर ढोल ताशे जरूर बजाए जाते हैं.
इस आयोजन में पुणे के अलग अलग 500 से ज्यादा ग्रुप ने हिस्सा लिया. ब्लाइंड स्कूलों के बच्चों ने भी इसमें हिस्सा लिया था.
गणेश उत्सव की तैयारियां पुणे में शुरू हो गई है और ऐसे में यहां वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया गया. ढोल-ताशों को लेकर पहला वर्ल्ड रिकॉर्ड था 1200 ढोल-ताशों का. इस समय एक साथ एक समय एक जगह पर 3000 से भी ज्यादा ढोल ताशे बजाय गए. इस ग्राउंड में जहां तक नजर जाती थी वह सिर्फ सफेद और केसरिया रंग नजर आता था और जो सुनाई दे रहा था वो था ढोल की आवाज.
ढोल ताशे गणेश उत्सव से तो जुदा ही हुआ है लेकिन हमारे संस्कृति का ये एक अहम हिस्सा भी है. किसी भी सुनहरे मौके पर ढोल ताशे जरूर बजाए जाते हैं.
इस आयोजन में पुणे के अलग अलग 500 से ज्यादा ग्रुप ने हिस्सा लिया. ब्लाइंड स्कूलों के बच्चों ने भी इसमें हिस्सा लिया था.
No comments:
Post a Comment