उत्तराखंड- चीन के भय से पलायन: कुदरत के कहर के बाद अब चीन दे रहा है जख्म
Wed, 28 Aug 2013 08:57 AMभाजपा सांसद तरुण विजय ने शून्यकाल के दौरान मामला उठाते हुए कहा कि चीन के साथ 350 किमी की सीमा साझा करने वाले उत्तराखंड में चीनी सैनिक लगातार घुसपैठ कर रहे हैं। उत्तराखंड से राज्यसभा सदस्य तरुण विजय का कहना था कि राज्य के होटी क्षेत्र में बीते दिनों घुसे 21 चीनी सैनिक हर बार अपनी भाषा में इस जगह का नाम वू जे लिखकर चले जाते हैं। इतना ही नहीं, उत्तराखंड के मीलम क्षेत्र में स्थानीय लोग चीनी सैनिकों की घुसपैठ के भय से जगह छोड़कर जा रहे हैं।
तरुण विजय ने कहा कि एक ओर चीन ने सीमा तक सड़क नेटवर्क पहुंचा दिया है। जबकि भारतीय सैनिक अपने कंधों पर भार लेकर पांच दिन में सीमा तक पहुंचते हैं। उनका कहना था कि इस पूरे हिमालयी क्षेत्र में चीन से सटे सीमांत इलाकों में कमोबेश यही स्थिति है। उनकी मांग थी कि सरकार को इस बारे में जल्द कदम उठाना चाहिए। साथ ही सीमा से सटे इलाकों में विकास की रफ्तार तेज करने के लिए एक पृथक विकास आयोग का भी गठन किया जाना चाहिए।
No comments:
Post a Comment