दिल्ली गैंगरेपः गहरे हुए पीड़िता के मां-बाप के जख्म, कहा- 'हमारे साथ हुआ घिनौना खेल'
| नई दिल्ली, 31 अगस्त 2013 | अपडेटेड: 21:14 IST
दिल्ली गैंगरेप में पहला फैसला हो चुका है. नाबालिग को सजा तो मिली,
लेकिन उसकी सजा से हर कोई असंतुष्ट है. 16 दिसंबर की रात जिस मां-बाप की
बेटी के साथ इस नाबालिग ने दरिंदगी की थी, उन्होंने इस फैसले को नकार दिया
है. जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड ने नाबालिग को तीन साल की सजा सुनाई और एक बार
फिर पीड़ित छात्रा के मां-बाप के जख्म हरे हो गए.
पीड़ित छात्रा के पिता ने इस फैसले पर निराशा जताते हुए कहा, 'हमारे साथ एक बहुत ही घिनौना खेल हुआ है. एक लड़की के साथ बलात्कार भी हुआ उसका मर्डर भी हुआ और हमारी कोर्ट ने उसे छोड़ दिया.'
पीड़ित छात्रा के पिता ने नाबालिग को मिली तीन साल की सजा पर कहा, 'ये सजा नहीं बल्कि उसको एकदम बा-इज्जत छोड़ा गया है. हमारे लिए ये कोई सजा नहीं है. हमारी अर्जी मंजूर हो या नहीं, हम ऊपरी कोर्ट में जाएंगे.'
वहीं पीड़िता की मां ने कहा, 'इस फैसले को हम स्वीकार नहीं करते हैं. हम ऊपरी अदालत में जाएंगे. इस फैसले से जनता में गलत संदेश जा रहा है कि नाबालिग को सजा नहीं मिलेगी, वो चाहे किसी के साथ दरिंदगी करे या किसी को मार ही डाले.'
पीड़ित छात्रा के पिता ने इस फैसले पर निराशा जताते हुए कहा, 'हमारे साथ एक बहुत ही घिनौना खेल हुआ है. एक लड़की के साथ बलात्कार भी हुआ उसका मर्डर भी हुआ और हमारी कोर्ट ने उसे छोड़ दिया.'
पीड़ित छात्रा के पिता ने नाबालिग को मिली तीन साल की सजा पर कहा, 'ये सजा नहीं बल्कि उसको एकदम बा-इज्जत छोड़ा गया है. हमारे लिए ये कोई सजा नहीं है. हमारी अर्जी मंजूर हो या नहीं, हम ऊपरी कोर्ट में जाएंगे.'
वहीं पीड़िता की मां ने कहा, 'इस फैसले को हम स्वीकार नहीं करते हैं. हम ऊपरी अदालत में जाएंगे. इस फैसले से जनता में गलत संदेश जा रहा है कि नाबालिग को सजा नहीं मिलेगी, वो चाहे किसी के साथ दरिंदगी करे या किसी को मार ही डाले.'
No comments:
Post a Comment