Wednesday, 28 August 2013

LIVE: रुपया 68.75 का स्तर पार ,सोना 34,420 रुपए प्रति दस ग्राम,बीएसई सेंसेक्स 418.68 अंक गिरकर 17549.40 तक आ गया

LIVE: रुपया 68 का स्तर पार ,सोना 34,420 रुपए प्रति दस ग्राम,बीएसई सेंसेक्स 418.68 अंक गिरकर 17549.40 तक आ गया

 

रुपए की बर्बादी, शेयर बाजार बेहोश

नई दिल्‍ली 28 अगस्त 2013 11:45 AM 
mayhem in market continues, rupee slides again
डॉलर से मुकाबले में हर दिन पिट रहे रुपए को कुछ सूझे नहीं सूझ रहा और वह गिरावट के नए-नए रिकॉर्ड बना रहा है।

बुधवार को भी यही आलम रहा और रुपया 68 का स्तर पार कर गया।

मंगलवार को भारी गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार खुला, तो खुलते ही बेहोश हो गया। इस बीच सोना 35 हजार की ओर बढ़ रहा है।

आज रुपए के गिरने की वजह कुछ खास बताई गई। सीरिया के खिलाफ अमेरिका के सैन्य हमले की आशंका के चलते एशियाई शेयर बाजारों और करेंसी में भारी गिरावट दर्ज की गई।



इसकी वजह से घरेलू बेंचमार्क बॉन्ड यील्ड बढ़कर 9 फीसदी पर पहुंच गई है।

10.45 बजे आंशिक रूप से कंवर्टिबल रुपया 68 पर कारोबार कर रहा था, जो मंगलवार को 66.24 के स्तर पर था।



इस बीच बीएसई सेंसेक्स 418.68 अंक गिरकर 17549.40 तक आ गया, जबक‌ि 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 140.35 अं‌क टूटकर 5147.10 पर कराह रहा है।

10.45 पर सेंसेक्स में 2.33 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, जबकि निफ्टी 2.65 फीसदी नीचे था।



शेयर बाजार और रुपए के बीच जहां गिरने की होड़ लगी है, वहीं सोना मौके का फायदा उठाकर रोज उछल रहा है।

बुधवार सवेरे सोने के दाम कुलांचे मारते हुए 34,420 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए।

No comments:

Post a Comment