Monday, 23 June 2014

इंडिया टीवी की न्‍यूज एंकर तनु शर्मा ने की खुदकुशी की कोशिश, सीनियर्स पर लगाया उत्‍पीड़न का आरोप :::: टीवी चैनल के प्रबंधक ने एंकर तनु शर्मा के खिलाफ आत्महत्या का मामला दर्ज किया :::: एंकर की शिकायत पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में चैनल की वरिष्ठ अधिकारी अनिता शर्मा व एमएन प्रसाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज

इंडिया टीवी की न्‍यूज एंकर तनु शर्मा ने की खुदकुशी की कोशिश, सीनियर्स पर लगाया उत्‍पीड़न का आरोप
 :::: 
टीवी चैनल के प्रबंधक ने एंकर तनु शर्मा के खिलाफ आत्महत्या का मामला दर्ज किया 
::::  
एंकर की शिकायत पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में चैनल की वरिष्ठ अधिकारी अनिता शर्मा व एमएन प्रसाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 28 june 2014


इंडिया टीवी की न्‍यूज एंकर तनु शर्मा ने की खुदकुशी की कोशिश, सीनियर्स पर लगाया उत्‍पीड़न का आरोप  
June 24, 2014 
Topics: india tv, news, media, anchor, suicide, hospital, noida, इंडिया टीवी, न्‍यूज, मीडिया, एंकर, खुदकुशी, सुसाइड, अस्‍पताल, नोएडा 
India TV news anchor Tanu Sharma tried to commit suicide on Sunday, reportedly, blaming her seniors for pushing her to it. Before the suicide attempt, she wrote a note on social networking site Facebook saying that she has written names of her seniors and blamed them for mental harassment, conspiracy and betrayal. Tanu Sharma has been admitted to Kailash Hospital in Noida. Meanwhile, her condition is said to be stable.

 इंडिया टीवी की न्‍यूज़ एंकर ने की खुदकुशी की कोशिश
एक निजी न्यूज चैनल की एंकर ने नशीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। उसने अपने फेसबुक प्रोफाइल पर चैनल के दो सहकर्मियों पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है। एंकर तनु शर्मा रविवार को वह दफ्तर पहुंचीं। सुबह साढ़े 11 बजे फेसबुक पोस्ट और चैनल प्रबंधक को मेल करने के बाद उसने नशीला पदार्थ खा लिया। तनु ने अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर लिखा है-'अंतिम बार फेसबुक पर लास्ट गुडबाय टू ऑल ऑफ यू, आइ एम कमिटिंग सुसाइड। धन्यवाद।
बहुत मजबूत हूं मैं, सारी जिंदगी मेहनत की। आज अपने को बहुत मजबूर महसूस कर रही हूं। चैनल ने जो कुछ किया मेरे साथ वो भयानक सपने से कम नहीं। मुझे अफसोस रहेगा कि मैंने यह चैनल ज्वाइन किया और ऐसे लोगों के साथ काम किया, जो विश्वासघात करते हैं व षड्यंत्र रचते हैं।'
इंडिया टीवी की न्‍यूज एंकर तनु शर्मा ने की खुदकुशी की कोशिश, सीनियर्स पर लगाया उत्‍पीड़न का आरोप
 नोएडा। एक चर्चित न्‍यूज चैनल में बतौर एकंर काम कर चुकी एक युवती ने रविवार को ऑफिस के सामने जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की। घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद अन्‍य ऑफिस स्‍टॉफ ने पूर्व एंकर को फौरन नोएडा के कैलाश अस्‍पताल में भर्ती कराया जहां उनकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। इस घटना के बाद से पूरे मीडिया जगत में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन कर रही है। पूर्व न्‍यूज एंकर फिलहाल आईसीयू में भर्ती है। प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक इंडिया टीवी में बतौर एंकर काम कर चुकी तनु शर्मा ने शनिवार को ही चैनल से इस्तीफा दे दिया था। वह मूलरूप, से चंदौसी, मुरादाबाद की रहने वालीं हैं। उनके परिवार में उनकी मां और एक बहन हैं। बहन की शादी हो चुकी है। आराधना, नोएडा के सेक्टर-52 में अरावली अपार्टमेंट में रहती हैं। उन्होंने रविवार सुबह करीब 11 बजे चैनल के दफ्तर के पास ही जहरीला पदार्थ खाकर सुइसाइड करने की कोशिश की। घटना के बाद वहां हड़कंप मच गया। मौजूद लोगों ने 11:20 बजे पुलिस को इसकी सूचना दी। साथ ही मौजूद लोग व ऑफिस के स्टाफ ने उनको 11:50 बजे सेक्टर-27 के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। चैनल के दो वरिष्ठ सहकर्मियों एमएन प्रसाद व अनीता शर्मा पर आत्महत्या के लिए उकसाने, मानसिक रुप से परेशान करने सहित अन्य में अलग-अलग धाराओं में पीड़िता ने तहरीर दर्ज कराई है। तहरीर में दोनों पर गलत काम करने के लिए दबाव बनाने, मना करने पर रंजिशन मानसिक तौर पर टॉर्चर करने की बात बताई गई है। इसके अलावा 21 जून को जबरन इस्तीफा लिखवाने का भी आरोप लगाया गया है। पीड़िता ने तहरीर में आरोपियों पर जहर खाने को उकसाने का आरोप लगाया है। मानसिक रुप से परेशान होकर पीड़िता ने जहर खाने की बात कही।






टीवी चैनल के प्रबंधक ने एंकर तनु शर्मा के खिलाफ आत्महत्या का मामला दर्ज किया ::::
एंकर की शिकायत पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में चैनल की वरिष्ठ अधिकारी अनिता शर्मा व एमएन प्रसाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Saturday,Jun 28,2014 08:32:12 AM

 
एंकर के खिलाफ आत्महत्या का मामला दर्ज
 
  नोएडा। टीवी चैनल की एंकर द्वारा रविवार को आत्महत्या करने के प्रयास के मामले में बृहस्पतिवार रात में आत्महत्या के प्रयास का मामला कोतवाली फेस-दो में दर्ज किया गया है। मामला टीवी चैनल के प्रबंधक ने दर्ज कराया गया है।
सेक्टर-52 अरावली अपार्टमेंट में तन्नू शर्मा मां के साथ रहती हैं। तन्नू ने सेक्टर-85 स्थित निजी चैनल ज्वाइन किया था। रविवार को एंकर तन्नू शर्मा कार्यलय पहुंची थीं। चैनल में दो वरिष्ठ अधिकारियों से किसी बात को लेकर वह तनाव में थीं। रविवार सुबह साढ़े ग्यारह बजे कार्यालय के बाहर नशीला पदार्थ खाकर एंकर ने आत्महत्या का प्रयास किया था। अन्य कर्मी उन्हें तत्काल कैलाश अस्पताल ले गए, जहां उसे आइसीयू में भर्ती किया गया था। तन्नू के स्वास्थ्य में सुधार के बाद अस्तपाल से सोमवार को छुट्टी दे दी गई। खुदकुशी के प्रयास से पहले तन्नू ने निजी चैनल के वरिष्ठ अधिकारी को मेल किया था। इसके बाद फेसबुक पर सुसाइड नोट लिखा था।
कोतवाली फेस-दो पुलिस ने एंकर की शिकायत पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में चैनल की वरिष्ठ अधिकारी अनिता शर्मा व एमएन प्रसाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। बृहस्पतिवार रात चैनल प्रबंधक राहुल खन्ना की तरफ से कोतवाली फेस-दो में तन्नू शर्मा के खिलाफ आत्महत्या के प्रयास का मामला दर्ज कराया गया है।

No comments:

Post a Comment