पड़ोसियों को हमसे डरने की ज़रूरत नहीं: चीन (पंचशील' की 60वीं वर्षगांठ के मौक़े पर )
::::
क्या भारत ,चीन से डरता है?...Why China Statement?
रविवार, 29 जून, 2014 को 08:47 IST तक के समाचार
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने
कहा है कि चीन चाहे जितना शक्तिशाली क्यों न हो जाए, पर वह कभी अपनी इच्छा
दूसरों पर थोपने की कोशिश नहीं करेगा.
जिनपिंग ने बीजिंग में भारत और म्यांमार (बर्मा) के नेताओं की मेज़बानी करते हुए यह कहा.चीन के कई पड़ोसी देश उसके साथ सीमा विवाद में उलझे हैं.
वो चीन के बढ़ते सैन्य खर्च को चिंतित हैं और कुछ इसे उसकी हठधर्मिता मानते हैं.
जिनपिंग ने कहा, "चीन इस धारणा से सहमत नहीं कि जब किसी देश की शक्ति बढ़ती है, तो उसे आधिपत्य जमाना चाहिए."
शांतिपूर्ण विकास
उन्होंने एशिया प्रशांत क्षेत्र की सुरक्षा के लिए नई बुनियाद का आह्वान किया.
चीनी राष्ट्रपति के भाषण का मक़सद साफ़ था. वह पड़ोसी देशों को भरोसा दिलाना चाहते थे, पर यह संदेश क्या काम करेगा, यह अलग बात है.
भारत के उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी भी मौजूद थे. भारत चीन के साथ सीमा विवाद को लेकर उलझा है. चीन के साथ वियतनाम, फिलीपींस और जापान के भी समुद्री सीमा विवाद हैं.
माना जा रहा है कि चीन के राष्ट्रपति का संदेश क्लिक करें अमरीका के लिए था.
No comments:
Post a Comment